कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र बोला अब होगा ऐसे फैसला

UNSC meeting: धारा 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान भारत सरकार के इस फैसले नाखुश दिख रहा है! पाकिस्तान हर संभव कोशिश कर रहा है कि कश्मीर मुद्दे पर भारत से कोई तो बात हो! परन्तु उसे हर जगह से मुँह की खानी पड़ रही है! जिसके चलते उसने इसे अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा भी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी! संयुक्त राष्ट्र के सामने भी पाक ने इस मुद्दे को उठाया! जिसके बाद पाकिस्तान को एक और झटके से गुजर ना पड़ गया! तो आइये जानते है पुरे मामले को?

पाकिस्तान को नहीं मिला बड़े देशो का साथ

बता दे कि 5 अगस्त इतिहास में लिखी जाने वाली तारीख जिस दिन भाजपा सरकार ने कश्मीर को विशेष राज्य के दर्ज़े से निजात किया! उसी के बाद से कुछ नेता और पाकिस्तान इसका विरोध कर रहे है!

UNSC meeting, UNSC, india, pakistan, kashmir, article 370

पाकिस्तान इसके विरोध में बड़े बड़े देशो के दरवाजे खटखटा चूका है लेकिन रूस से लेकर अमेरिका तक सभी ने पाकिस्तान की अपील ख़ारिज कर दी! सभी ने इसे अन्दुरुनी मामला बता कर पाकिस्तान को अंगूठा दिखा दिया!

संयुक्त राष्ट्र से आया ये फैसला

पाकिस्तान को विश्व भर की ठोकर खाने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी बड़ा झटका दे दिया है! दरअसल, इमरान खान की मांग थी कि कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुली बहस हो!

UNSC meeting, UNSC, india, pakistan, kashmir, article 370

इमरान खान को लगा यहाँ तो आखिरकार मेरी बातो को सुना जायेगा! लेकिन इधर से भी जबरदस्त पटकनी लगी! मामला सिरे से ख़ारिज कर कहा कि खुली चर्चा तो नहीं होंगी! हां बंद कमरे में चर्चा हो सकती है लेकिन अनोपचारिक, जिसका कोई रिकॉर्ड भी नहीं होगा!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …