केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर की जनता गूंगा समझ रही है, मैं सुप्रीम कोर्ट में उन्हें जवाब दूंगी

Shehla Rashid said answer bjp: देश में आज खुशी का माहौल है! देश के हर प्रांत में खुशी मनाई जा रही है! और वजह भी बड़ी है! क्योंकि देश की सबसे बड़ी अड़चन को केंद्र सरकार ने समाप्त कर दिया है! जी हां जम्मू कश्मीर की धारा 370 और 35A को समाप्त कर दिया गया है! जिससे कश्मीरी पंडितों से लेकर हर एक हिंदुस्तानी के अंदर खुशी की लहर दौड़ रही है!

लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी यह बात हजम नहीं हो रही! वह शुरू से ही इस बात का विरोध कर रहे हैं! चाहे आप पीडीपी ले लो या फिर नेशनल कॉन्फ्रेंस! सभी ने धारा 370 हटाने पर विरोध किया है! इस कड़ी में कांग्रेसी भी पीछे नहीं! कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने इसका खुलकर विरोध किया है! आज हम आपको बताने जा रहे हैं शहला रशीद के बारे में जिन्होंने कहा कि यह बात कोर्ट तक जाएगी और कोर्ट में मैं उन्हें जवाब दूंगी?

शहला रशीद सुप्रीम कोर्ट में देगी बीजेपी को चुनौती

सरकार ने बीते सोमवार एक ऐतिहासिक फैसला लिया है! जिस फैसले के बाद लगभग पूरा हिंदुस्तान खुश है लेकिन कुछ बुद्धिजीवियों को इस फैसले से समस्या हो रही है! ट्विटर पर लगभग सभी हिंदुस्तानियों ने इस फैसले की सहारणा की है! लेकिन आपको बता दें कि शाह फैसल की पार्टी से जुड़ीं शेहला रशीद ने कहा कि वो इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगी!

https://twitter.com/Shehla_Rashid/status/1158307980946726913

उनका कहना है कि सभी प्रगतिशील पार्टी एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेगी! उनका कहना है की संविधान सभा को विधानसभा और सरकार को गवर्नर मान लेने के फैसले का संविधान के साथ धोखा हुआ है! आगे कहती है कि वह बेंगलुरु और दिल्ली मेष के खिलाफ विरोध करेगी!

सरकार पर भड़ास निकालते हुए बोली 

रशीद का कहना है कि वकीलों और कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर, जो कि उनके संपर्क में है! सब साथ मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और लड़ाई का कोई अच्छा तरीका अपनाएंगे! आगे उन्होंने कहा की उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट से उनको न्याय जरूर मिलेगा! उन्हें मीडिया से बात करते हुए मीडिया को कहा कि सरकार का यह फैसला ऐसवैधानिक है!

Shehla Rashid said answer bjp

इसके साथ साथ सरकार पर भड़ास निकालते हुए बोली केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर की जनता गूंगा समझ रही है और उसके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है! कहना है कश्मीरी नेताओं को नजरबंद करने का मकसद ही यह था कि कोई आवाज ना उठा सके! रशीद ने आग्रह किया है कि सभी कर्मचारी उनके साथ खड़े हो!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …