केविन पीटरसन ने ने कहा इन दो टीमों के बीच होगा महामुकाबला

Kevin Peterson Said World cup final: विश्व कप अपने अंतिम पड़ाव पर है! ऐसे में सबकी नजर टिकी हुई है आखिर कौन जीतेगा ये विश्व कप? मंगलवार को ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में इस विश्व कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होना तय है! विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मेजबान इंग्लैंड और गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम में 11 जुलाई को खेला जायेगा! इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने फाइनल के लिए दो टीमों की भविष्यवाणी की है! पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने ट्वीट के माध्यम से भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल होने की भविष्यवाणी की है! लेकिन उससे पहले जानते है कुछ महत्वपूर्ण बाते-

सबकी नजर है भारत और न्यूज़ीलैण्ड के मैच पर

Kevin Peterson Said World cup final

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी से थोड़ी देर बाद होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर सुबह से ही दुआओं का दौर जारी है! पटना में फैंस अपने-अपने अंदाज में टीम इंडिया को गुड लक विश कर रहे हैं! लेकिन वही दूसरी और मैनचेस्टर में होने वाले सेमीफाइनल मैच में बारिश के आसार बताए गए हैं! इस मैच पर लाखो फेन्स की उम्मीदे टिकी हुई है!

सत्ता बाजार में लगा हुआ है बड़ा दांव

Kevin Peterson Said World cup final

सेमीफाइनल के कारण सत्ता बाजार में काफी उछाल देखा जा रहा है! इसका कारण भारतीय टीम का सेमीफाइनल होने से है! बता दे कि भारत का मुकाबला उस न्यूज़ीलैंड से जिसे पूरे टूर्नामेंट में रन बनाने के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा है! तो ऐसे में सत्ता बाजार भी खूब दिल खोल कर खेला जा रहा है!

पिटरसन ने की फाइनल की भविष्यवाणी

https://twitter.com/KP24/status/1147602245942435840

केविन पीटरसन पहले भी कह चुके है कि जो भी टीम विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराने में सफल होगी वह ख़िताब जीतेगी! इनके अनुसार वर्ल्ड कप के फाइनल का भारत और इंग्लैंड को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है! अगर भारत सेमी फाइनल जीता तो 1983 फिर से दोहरा सकता है! क्योकि जैसे आज इंग्लैंड है उस वेस्ट इंडीज को प्रबल दावेदार माना जा रहा था! आपको बता दे कि इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने फाइनल के लिए दो टीमों की भविष्यवाणी की! उन्होंने ट्वीट के माध्यम से बताया कि भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल होने की संभावना है!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …