शिखर धवन करेंगे वापसी वर्ल्ड कप की इस दमदार टीम के सामने

Shikhar Dhawan Return World Cup Match: भारत का कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच होना है! जिसमे शिखर धवन नहीं खेल रहे है! बता दे धवन न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना तय है! लेकिन वही उनकी ये टीम से दूरी इंडिया के लिए मुसीबत की घंटी भी बजा रही है! क्योकि पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेल निश्चित किया था कि अब आगे भी गब्बर का बल्ला खूब बोलेगा! मिली हुई जानकारी के अनुसार धवन की मेडिकल रिपोर्ट आयी जिसने भारत को शकुन दिया है!

चोट के कारण हुए टीम से बाहर

Shikhar Dhawan Return World Cup Match

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में 117 रन की शानदार पारी खेलने वाले ओपनर शिखर धवन अंगूठे में चोट के चलते तीन हफ्ते के लिए क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे! धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी! दूसरे मैच ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ कुलटरनाइल की गेंद शिखर के हाथ पर लगी जिससे वो चोटिल हो गए! जिसके चलते अब धवन तीन हफ्ते के लिए क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे! क्योकि उनके बाई हाथ के अंगूठे पर चोट लगी है!

धवन के बाहर जाने से लगा भारत को झटका

Shikhar Dhawan Return World Cup Match

धवन फिलहाल चोटिल हुए है! उन्हें लगभग 3 हफ्ते के आराम की बात सामने आयी थी! लेकिन ये वाकई भारत के लिए बड़ा झटका देखा जा रहा है! क्योकि शिखर अच्छी फॉर्म में है! और रोहित शर्मा का भरपूर साथ निभा रहे थे! दरअसल धवन के मैदान पर होने से रोहित के ऊपर कोई भी दबाव नहीं रहता वे अपना सेभाविक खेल खेल पाते है! वही धवन का वर्ल्ड कप के औसत की बात करे बहुत अच्छा है लगभग 53 का है! उन्होंने 10 परियों में 537 रनो की परियां खेली है जिनसे 3 बड़े शतक और 1 अर्धशतक है!

धवन करेंगे इस टीम के खिलाफ वापसी

Shikhar Dhawan Return World Cup Match

न्यूज़ 18 की वेबसाइट से मिली जानकारी के चलते धवन की मेडिकल रिपोर्ट में इंडिया के लिए ख़ुशी की बात है! दरअसल 20 जून को होने वाले मैच में शिखर वापसी कर सकते है! ये मैच मेजबान टीम इंग्लैंड के खिलाफ होना है! जोकि इस वर्ल्ड कप की मजबूत टीमों में से है! बताया जा रहा है धवन अफगानिस्तान से मैच तक तो पूर्ण फिट हो जायेगे! लेकिन पाकिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ मैचों में नहीं खेल पाएंगे!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …