Double Century: 138 गेंदों में दोहरा शतक जड़ने वाला विश्व का इकलौता बल्लेबाज़ ! एक जमाना था जब ODI क्रिकेट में बल्लेबाज़ (Batsman) का शतक (100) बनाना मुश्किल काम था! लेकिन क्रिकेट के बदलते स्वरुप में आज खिलाड़ी शतक तो छोड़िये दोहरे शतक (Double Century) भी बना रहे हैं! तो चलिए इसी के तहत! आज हम आपको वनडे क्रिकेट (One-day Match) में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे!
Double Century-
सिक्स मशीन के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल (Crish Gyale, Westindies) ने साल 2015 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था! मैच में गेल के बल्ले से 215 रनों की पारी (138 balls 215 runs) निकली थी! जिसमे उनके 10 चौके तथा 16 गगन चुम्भी छक्के शामिल थे!
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag, India) ने 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 140 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया था! सहवाग ने कुल 219 (Total 219 Runs) रन बनाये! इस दौरान उनके बल्ले से 25 Fours और 7 Sixes निकले थे! उनके इन्ही रनों की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 418 रिकॉर्ड (Total 418 Target) टोटल बनाया था!
पुरुषों में सबसे पहले दोहरा शतक जड़ने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने! 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी! ये रन 200 रन उन्होंने 147 गेंदों (147 Balls 200 Runs) पर पुरे किये थे!
ODI क्रिकेट में 3 बार ये दोहरा शतक जड़ चुके! टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma, India) ने श्रीलंका के खिलाफ 13 नवंबर 2014 को 151 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था! रोहित ने इस मैच में रिकॉर्ड 264 रनों की पारी खेली थी! इन रनों में उनके 33 fours और 9 sixes शमिल थे!
और देखें – इस बोने मुस्लिम युवक ने की हद पार, हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल …