Karwa Chautha 2018 Suhaginen able 27 October light fast behind reason : आप सभी जानते ही होंगे की करवा चौथ के दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है ! कही कही जहह पर कुवारी लड़किया भी इस व्रत को करती है !
Karwa Chautha 2018 Suhaginen able 27 October light fast behind reason :
जानकारी के लिए बता दे की इस साल करवा चौथ 27 अक्टूबर यानी शनिवार को है ! ज्योतिषाचार्य रमेश सेमवाल ने बताया कि कार्तिक चतुर्थी तिथि को करवाचौथ का व्रत किया जाता है ! इस बार करवाचौथ पर शुक्र पश्चिम में अस्त रहेगा। शुक्र 16 अक्टूबर मंगलवार शाम 5 बजे बजकर 53 मिनट पर अस्त होगा।
किसी ज्योत्षी ने बताया है की इस वक्त शुभ कार्य वर्जित होते है ! बता दे की करवा चौथ में सास या नन्द को सरगी और उपहार देने की प्रथा है ! कही कही पति पत्नी आपस में भी उपहार देते है ! शुक्र अस्त होने के कारण नव विवाहित महिलाएं और जिनकी सगाई हो गई है ! ऐसी युवतियां 16 अक्टूबर शाम 5 बजकर 53 मिनट से पहले ये उपहार खरीद सकती हैं।
उसके बाद 27 अक्टूबर करवा चौथ का पूजन कर ये उपहार दे सकती है ! इतना ही नहीं करवा चौथ का सामान भी महिलाएं 16 अक्टूबर से पहले खरीद ले ! 27 अक्टूबर को चंद्र दर्शन रात करीब 8 बजकर 2 मिनट पर होंगे।
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस साल करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त एक घंटे 20 मिनट का है ! यानी शादी को 5.36 मिनट और 6.54 तक ही मुहूर्त है ! करवा चौथ के दिन ही संकष्टी चतुर्थी भी है। संकष्टी चतुर्थी भगवान् गणेश की आराधना के लिए सबसे उत्तम दिनों में से एक मानी जाती है !
और देखे –जानिए सभी एलपीजी गैस के सिलेंडर का रंग लाल ही क्यों होता है ?