Bollywood dangerous characters sweat : आज हम बॉलीवुड के उन खतरनाक रोल के बारे में बात करने करने जा रहे है ! जिससे देखकर आपके भी पसीने छूट जायेंगे ! आपको बता दे की बॉलीवुड की फिल्मो में आपने कई तरह के किरदार देखे होंगे लेकिन हर एक फिल्म में एक नायक और एक खलनायक का रोल खास होता है ! ये किरदार अपनी ही एक अलग छवि छोड़ जाते है!
Bollywood dangerous characters sweat :
इन किरदारों में कुछ किरदार हॉरर होते है तो कुछ सीरियल किलर के होते है !कुल मिलाकर जो भी किरदार डराने वाले होते हैं, वो अक्सर डराने की कला में पास हो जाते हैं। लेकिन इन किरदारों में एक खास बात तो यह थी कि इन्हें लोग कभी भूला नहीं पाए। चलिए जानते है की कौन कौन इसमें शामिल है जोकि बॉलीवुड के सबसे बड़े खतरनाक किरदार है !
खोखा सिंह
फिल्म त्रिमूर्ति में अभिनेता मोहन आगोश ने खोखा सिंह का किरदार निभाया था फिल्म में जैकी श्रॉफ , अनिल और शाहरूख भी मुख्य भूमिका में था! ये अजीब सा दिखने वाला खोखा सिंह आज भी बच्चो को डरता है !जब ये फिल्म आई थी तो लोगो ने खोखा सिंह को बहुत ही ज्यादा पसंद किया था ! और बहुत ही ज्यादा फेमस भी हुई थी ये फिल्म !!
धीरज पण्डे
जानकारी के लिए आपको बता दे की फिल्म मर्डर 2 में इमरान हाश्मी और जैक्लीने फर्नांडीज मुख्य भूमिका में नज़र आये थे ! इस फिल्म में धीरज पाण्डेय मैन विलेन के रोल में नज़र आये थे ! फिल्म में नीरज पांडेय का किरदार काफी डरावना था। नीरज पांडेय सीरियल किलर की भूमिका में था, जोकि लड़कियों को मारने का काम करता था।
रमन राघव
अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अभिनय से सभी के दिलो को जीत लिया है। फिल्म में रमन ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के किरदार से तो हर कोई डर गया था। रमन का किरदार बहुत ही ज्यादा अजीब और डरावना था ! जिसकी वजह से लोग इन्हे देखकर डर गए थे !
लज्जा शंकर
अभिनेता आशुतोष राणा फिल्म सघर्ष में लज़्ज़ा शंकर का किरदार निभाया था जोकि बहुत ही खतरनाक था ! लज्जा शंकर फिल्म संघर्ष का एक ऐसा किरदार था। जिससे हर कोई डर गया था।इस फिल्म में प्रीति जिंटा और अक्षय कुमार थे
मकड़ी
शबाना आजमी फिल्म मकड़ी इ नज़र आई थी ! जानकारी के लिए आपको बता दे की इस फिल्म में चुड़ैल का रोल बहुत ही ज्यादा खतरनाक था ! इस फिल्म में चुड़ैल के किरदार को देखकर हर कोई डर जाता है ! बल्कि सिनेमा घरो में देखने वाले लोगोंं के पसीने छूट गये थे।
और देखे : बॉलीवुड के 5 सबसे ज्यादा महंगे तलाक नंबर 1 को तलाक के बदले देना पड़ा 400 करोड़