मुस्लिम लड़के ने टोपी क्यों पहनी है? एक छोटी लड़की ने अपनी माँ से पूछा

Muslim boy hat little girl asked mother: आज हम आपको बताने जा रहे है की आखिरकार भारत एक ऐसा देश क्यों है की जहा पर अनेक धर्मो के लोग आराम से ज़िंदगी बिता सकते है ! एक छोटी लड़की ने अपनी माँ से पूछा की उस आदमी ने शाम को भी टोपी क्यों पहनी है ! तो उसकी माँ ने कुछ ऐसा जवाब दिया जिससे सुनकर आप को भी अपने देश के लोगो पर गर्व होगा !

Muslim boy hat little girl asked mother:

एक पुल के पास एक माँ और बेटी बैठे थे और अभी सामने वाली सेट पर एक मुस्लिम लड़का आकर बैठ गया उस लड़के ने सफ़ेद टोपी पहने हुए था ! उससे देखकर उस लड़की ने अपनी माँ से पूछा की उन्होंने शाम को भी अपनी सर पर टोपी क्यों पेहेन रखी है ! उस लड़की ने कोई आसान जवाब नहीं पूछा था ! इस सवाल को सुनते ही उसकी माँ की नज़र उसके फ़ोन से हट गयी थी उस समय लड़का किसी के साथ बात चित कर रहा था !

फिर उसकी माँ ने जवाब दिया की क्या तुमने मुझे सर दुपट्टे से ढकते देखा होगा और जब हमारे घर में कोई मेहमान या घर के बड़े लोग जैसे की दादा दादी आते है तो में सिर को दुपट्टे से ढकती हु और फिर उनके पैर छूती हु जो की ये सम्मान का एक प्रतिक है और इसी तरह हम किसी व्यक्ति को सम्मान करते है !

अपनी माँ के इस जवाब से वो लड़की आश्वस्त नहीं थी! और तभी उसने पूछा की ये किस का सम्मान कर रहे है और यह तो कोई मन्दिर भी नहीं है और न ही ये किसी के पैरो को छू रहे है ! पर माँ इस सवाल के लिए तैयार नहीं थी ! माँ ने कहा की उनके माता – पिता ने उन्हें उन सभी का सम्मान करने के लिए सिखाया है जैसे की हम सब को नमस्ते करते है ! इस तरह के जवाब की किसी को उम्मीद नहीं की थी !

ये जान कर बहुत अच्छा लगता है की हमारे आस पास कुछ ऐसे लोग रहते है !जो दुसरो के धर्म के बारे में ऐसा कुछ सोचते है और अपने बच्चो को भी इस बारे में बताते है अगर हम सब भी अपने बच्चो को कुछ इस तरह की सीखना तो धर्म हमे विभाजित नहीं कर पाएंगे!

और देखे :एक पिता अपनी बेटी के लिए कैसा हो सकता है ये जानने के लिए देखे ये तस्वीरें

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …