एक रेहड़ीवाले के अकाउंट में आये 2 अरब, मचा हंगामा

2 billion months ruckus Rehman account: अब्‍दुल कादिर रेहड़ीवाला – भारत के पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में गरीबी और भूखमरी फैली हुई है।

2 billion months ruckus Rehman account:

इस देश में अमीरो की संख्या बहुत ही ज्यादा कम है ! पाक का नाम विकासशील देशो में आता है परन्तु इसकी विकास की रफ़्तार बहुत ही धीमी है !

अभी कुछ समय पहले पाकिस्तान से चौकाने वाली खबर सुनने में आई है ! जिसने हर गरीब इंसान के दिल को कुछ पल के लिए ही सही, खुश जरूर किया है ! पाक में एक गरीब रेहड़ी पटरियों पर लगाने वाले के बैंक खाते में 2.25 अरब रुपए की भारी रकम आ गई।

जांच एजेंसियों के निशाने पर

पाकिस्तान के उस गरीब आदमी के बैंक अकाउंट में अरबो रूपये यु अचानक आ गए तो वो जांच एजेंसी के निशाने पर आ गया ! खबरों की माने तो यह जमा राशि पूर्व राष्‍ट्रप‍ति आसिफ अली जरदारी से जुड़े कई अरब रुपयों के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी थी।

कराची में रहता है अब्दुल

पाकिस्तान के कराची शहर के ओरांगी में रहने वाले एक शख्स का नाम अब्दुल कदीर है और यह व्यक्ति पटरियों पर अपनी रेडी लगता है ! इस रकम का उसे खुद तब पता चला जब उसे संघीय जांच एजेंसी से एक चिट्ठी मिली। इस मामले में अब्दुल कादिर रेहड़ीवाले ने कहा की मुझे तो मेरे भाई ने बताया की एजेंसी से एक चिठ्ठी मेरे नाम पर आई है और इसके लिए मुझे बताया भी गया !

अब्दुल ने बताया अपने आप को बदकिस्मत

अकाउंट में अरबो रूपये आने की की वजह से अब्दुल रेहड़ीवाले ने खुद को सबसे बदकिस्मत इंसान मानते है ! अब्दुल का कहना है की भले ही उसके अकाउंट में अरबो रूपये हो परन्तु वो अपने रहन सहन में सुधर के लिए एक फूटी कोड़ी खर्च नहीं कर सकता ! उसने बताया की इस रकम को जमा करवाते समय उसके हस्ताक्षर अंग्रेजी में किये गए थे ! जबकि वो हमेशा उर्दू के हस्ताक्षर करता है !

इस मामले में एफआईए का कहना है! कि अब्‍दुल कादिर रेहड़ीवाला के बैंक खाते में 2.25 अरब रुपए आने की बड़ी रकम का पता चला है! तो पीपीपी के सह अध्‍यक्ष जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर की संलिप्‍तता वाले मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले से जुड़ी है! पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति और उनके परिवार के सदस्‍यों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है! और अगस्‍त में उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट भी जारी किया गया था।

भले ही सच जो कुछ भी हो लेकिन इन पैसो की वजह से एक गरीब मुश्किल में फस गया! अब उसे अपना काम छोड़ कर जांच एजेंसी के चक्कर लगाने पड़े ! पर वो इन पैसो को खर्च नहीं कर सकता! परन्तु उसे ही दफ्तर आने जाने में पैसे खर्च करने पड़ रहे है ! उसका काम भी छूटा और पैसे भी खर्च करने पड़ रहे है !

अब्दुल कादिर रेहड़ीवाले कराची शहर में फलूदे का ठेला लगाते है ! और उनकी मासिक आये भी बहुत ही ज्यादा कम है ! ऐसे में कादिर के पास इतने पैसे आना बहुत बड़ी बात है ! लेकिन फिर भी वो इन पैसो को इस्तेमाल नहीं कर सकता है ! और यही उसकी सबसे बड़ी मज़बूरी बन गई है !

सोचिये की आपके पास इतना पैसा आ जाये तो आप खुद को खुशकिस्मत समझेंगे या बदकिस्मती !

और देखे :कैंसर का इलाज, 10 दिन मे खत्म हो जाता है सिर्फ 2 रूपये की इस चीज से यह डॉक्टर कह रहे है !!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …