recognize picture Bollywood actors now bad condition: आपको पता ही होगा आज के समय में हर वयक्ति खूबसूरत चीज़ो को काफी ज्यादा पसंद करता है ! लेकिन जब उसी चीज़ो की सुंदरता वक्त के साथ ख़तम होती चली जाती है ऐसे में लोग उन् चीज़ो को महत्व नहीं दिए करते ठीक वैसे ही खूबसूरत अभिनेत्रयों के मामले में भी होता है ! जब भी अभिनेत्रियां ज्यादा ही खूबसूरत नज़र आती है तो उन्हें लोग पसंद किया करते है !
recognize picture Bollywood actors now bad condition –
लेकिन जैसे ही उनकी खूबसूरती में जैसे ही कमी आती है! तब लोग उन्हें पूरी तरह से भूल जाते है ! आज हम आपको बॉलीवुड से जुड़े कुछ कलाकारों के बारे में बताने वाले है ! जोकि किसी ज़माने में काफी खूबसूरत हुआ करते थे! लेकिन आज उनकी तस्वीरें को देखने के बाद लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाते! आपको दिखते है उन कलाकारों ककी तस्वीरें !
अनु अग्रवाल – अनु अग्रवाल मन्दाकिनी के नाम से लोगो के बीच मशहूर हो चुकी अभिनेत्रा है ! आजअनु अग्रवाल का वक़्त बहुत बुरा चल रहा है ! आपको बता दे की यह वही अभिनेत्रा है जिन्हे परदे पर आई फिल्म आशिक़ी में काम करने की वजह से काफी ज्यादा सम्मान मिला था ! परन्तु आज लोग इन्हे आज लोग जानते भी नहीं है !
महिमा चौधरी – महिमा चौधरी बॉलीवुड के बड़े अभिनेत्रा शारुख खान की फिल्म परदेश में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर लोगो के दिलो को जीत लेने वाली अभिनेत्री महिमा आज बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया से दूरिया बना चुकी है ! बॉलीवुड से दूरिया बनाने के बाद आज उनके अंदर काफी ज्यादा बदलाव आ चूका है ! उनके अंदर आये बदलाव का अंदाजा आप तस्वीर देखकर लगा सकते है !
तनुश्री दत्ता – इस अभिनेत्रा को किसी ज़माने में हर कोई जनता था ये अभिनेत्रा मिस इंडिया का ख़िताब भी जीत चुकी है! लेकिन आज के समय में तनुश्री दत्ता ककाफी बदल चुकी है ! आप उनकी पहली और आखिरी तस्वीरो का अन्दाज़ा भी नहीं लगा सकते इतना बदलाव आ चूका है !
राहुल रॉय -आशिकी 2 फिल्म में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर लोगों को अपना दीवाना बना लेने वाले इस अभिनेता ने इस फिल्म के बाद कई सारी फिल्मों में अपने अभिनय का प्रदर्शन किया। परंतु इस अभिनेता को कोई खास पहचान नहीं मिल सकी जिसके बाद इन्होंने बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया से दूरियां बना ली।
चंद्रचूर सिंह – आज इन अभिनेत्रा की तस्वीर को लोग ज्यादा पहचान नहीं पाते ! कभी चॉकलेटी बॉय के नाम से लोगों के बीच मशहूर हो चुके अभिनेता चंद्रचूर सिंह के लुक में आज काफी ज्यादा बदलाव आ चुका है।
और देखे : 14 साल की लड़की ने दी जान सुसाइड नोट पढ़कर रो देंगे आप