List Indian batsmen hit centuries ODI Rohit place scoring: भारतीय टीम इस समय दुबई में है ! और वहा पर 6 टीमों की एशिया कप की सीरीज़ खेली जा रही है ! 28 दिसंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जायेगा ! भारत इस एशिया कप – 2018 में पहले ही फाइनल मुकाबले में पहुंच गयी है ! कल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिए है ! अब बांग्लादेश और भारत के बीच फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जायेगा ! परन्तु आज हम आपको वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा किस भारतीय बल्लेबाज़ ने शतक बनाया है ! इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है !
List Indian batsmen hit centuries ODI Rohit place scoring –
जानकारी के लिए आपको बता दे की भारतीय बल्लेबाज़ों ने खूब शतक लगाए है ! आज हम आपको उन्ही बल्लेबाजजो के बारे में बताने जा रहे है ! जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे शतक ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ! अब आपको बताते है की कोण कोण बल्लेबाज़ इस लिस्ट में आते है !
सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है! सचिन तेंदुलकर ने 452 वनडे मैच खेले है !
और इन्होने अभी तक 49 शतक जड़ दिए है !
विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पपर आते है आपको हम बतादे की विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 201 मैच खेले है और 35 शतक लगाए है !
सौरव गांगुली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते है जिन्होंने अपने वनडे करियर में 22 शतक लगाए है ! रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते है जिन्होंने 175 मैच खेलकर 18 शतक लगाए है ! यह बहुत ही बेहतीन बल्लेबाज़ है ! वही युवराज सिंह ने अपने करियर में 14 शतक लगाए है ! खिलाड़िओ के आलावा इस सूचि में शिखर धवन ,राहुल द्रविड़ गंभीर और महेन्दर सिंह धोनी भी आते है !
और देखे : शास्त्रों के अनुसार , इन लोगो की होती 100 वर्षो से पहले मृत्यु