मोदी सरकार का विपक्ष के मुँह पर जबरदस्त थप्पड़, आ ही गए भारत में …

Rafale Aircraft Come India: वर्तमान समय में भारतीय Politics में राफेल विमानों को लेकर हाय तौबा मची हुई है। इसी बीच MP के ग्वालियर एयरबेस पर France के 3 राफेल विमान पहुंच चुके हैं। बताते चलें कि 2 Sept को फ्रांस वायु सेना के 3 राफेल विमान भारत पहुंचे। बताते चलें कि यह तीनों राफेल विमान अगले 3 दिनों तक भारत में ही रहेंगे तथा भारतीय वायुसेना के पायलट इन विमानों में Training करेंगे।

Rafale Aircraft Come India-

Modi government Good news rent house
Narendra Modi, PM Of India

दअरसल फ्रांस के यह तीनों राफेल विमान Australia में चल रहे एक अंतर्राष्ट्रीय युद्धाभ्यास में भाग लेने गए थे। जिसके बाद उन्हें भारत में आकर भारतीय वायु सेना के साथ युद्ध Exercise करना था। इस युद्धाभ्यास की सबसे रोचक बात यह होगी कि जहां भारतीय Piolet राफेल विमानों पर अपना हाथ आजमाएंगे तो वहीं France सेना के पायलट भारत के मिराज-2000 लड़ाकू विमान पर अपना हाथ आजमाएंगे।

Rafale Aircraft

यह पहली बार है जब भारतीय Air Force के पायलट किसी से राफेल जैसे अत्याधुनिक विमान कोई उड़ाएंगे। बताते चलें कि आने वाले 1 वर्ष के भीतर यानी सितंबर 2019 तक भारत को कुल 36 राफेल विमान (36 Rafale Aircraft) प्राप्त हो जाएंगे। जिनको 2 स्क्वॉड्रन में बांटा जाएगा। बताते चलें कि Rafale विमान के पहले स्क्वॉड्रन से PAK पर नजर रखी जाएगी वहीं दूसरे स्क्वॉड्रन से China की खबर ली जाएगी।

Rafale Aircraft

बताते चलें कि इससे पहले भारत की CONG सरकार ने भी राफेल विमानों का सौदा किया था। हालांकि वह घोटालों के चलते संपूर्ण ना हो सका। ऐसे में वर्तमान समय में मौजूद मोदी सरकार ने 36 Rafale विमानों का सौदा 60000 करोड़ में किया। हालांकि इसमें राफेल विमान के साथ आने वाली अन्य कीमतों के भी दाम जुड़े हुए हैं। बताते चलें कि Rafale विमान के आ जाने से भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में दो दशक में पहली बार किसी नए विमान को जगह मिलेगी।

और देखें – परसोत्तम श्री राम जी के वशज आज भी जीवित है, इतनी संपत्ति के हैं मालिक, जीते हैं रॉयल लाइफ

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …