South Top 3 Actress Personal Life: जैसे की आप सभी जानते है बात चाहे किसी भी इंडस्ट्री की हो एक्ट्रेसेस अपना करियर बनाने के लिए अपनी निजी जिंदगी तक दाव पर लगा देती है जैसे की बहुत Actress की मानना है शादी के बाद एक्ट्रेस की Demand कम हो जाती है जिसके कारण बॉलीवुड में ऐसी कई Actress है जिनकी उम्र 40 से भी ज़्यादा हो चुकी है लेकिन अभी तक कुंवारी है, और सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि South में भी कई ऐसी Actress है!
South Top 3 Actress Personal Life-
जिनकी शादी की उम्र निकल चुकी है लेकिन फिर भी शादी का कोई नाम नहीं। आइये आपको ऐसी ही कुछ साउथ की मशहूर Actress से मिलवाते है जिन्होंने अपने फिल्मी Carrier के लिए शादी का फैसला कुछ सालो तक टाल दिया है।
काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल बॉलीवुड फिल्म सिंघम से खूब धमाल मचा चुकी है, काजल ने बॉलीवुड में अपना अच्छा खासा नाम कमा चुकी है। काजल साउथ की सबसे टॉप और महंगी अभिनेत्रियों में से एक है।
काजल का जन्म 19 जून 1985 में हुआ था यानी काजल आज 32 वर्ष की हो चुकी है लेकिन शादी का कोई नाम नहीं, काजल अभिन फिल्मी दुनिया में खूब मेहनत कर रही है जिसकी वजह से वह अपनी Personal Life को दूर रखे हुए है।
अनुष्का शेट्टी
ये नाम कुछ ज़्यादा ही जाना-माना है जी हाँ बाहुबली में देवसेना के रोल से पूरी दुनिया में अपना जादू चलाने वाली ये खूबसूरत अभिनेत्री का जन्म 7 नवम्बर 1981 को हुआ था जिससे इनकी उम्र अब 36 वर्ष हो चुकी है लेकिन आज भी Anushka Shetty अपनी शादी को लेकर चिंतित नहीं है!
उन्हें अपनी शादी के सवाल ज़्यादा फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाने की है जी हाँ वैसे तो अनुष्का शेट्टी अपने आप में ही एक बड़ा नाम है इनकी Acting और खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी है, ये साउथ की सबसे महंगी Actress में से एक है।
तमन्ना भाटिया
तमन्ना सिर्फ साउथ ही नहीं बॉलीवुड की भी चाहती Actress में से एक है, इन्होने बहुत कम समय में अपना नाम बॉलीवुड में कमा लिया लोग इनकी Acting के साथ-साथ खूबसूरती के भी दीवाने है।
तमन्ना साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस और महंगी एक्ट्रेस के नाम से जानी जाती है, जी हाँ तमन्ना की उम्र भी लगभग शादी लायक हो चुकी है लेकिन इसपर तमन्ना का कोई जवाब नहीं है फ़िलहाल तमन्ना बॉलीवुड में अपने न्यू प्रोजेक्ट में बिजी है।
और देखे – Video : इस नेता ने टीवी पर किया था अश्लील इशारा, अब महिला पुलिस के साथ क्या कर दिया देखिये …