आखिर जो कहा था वो प्रधानमंत्री मोदी ने निभाया अपना वादा, आप जान ले क्या है पूरा मामला …

PM-Modi Done Work: प्रिय दोस्तों भारत में मौजूदा समय की अगर बात की जाये तो भारत में बहुत से बदलाव हुये है, मोदी सरकार (Modi Government) ने कई ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिये है! जो चौकाने वाले है!

PM-Modi Done Work-

10000 single women write prime minister

देशहित में मोदी सरकार ने अपने भविष्‍य (Future) को न देखकर जनता के भविष्‍य की चिन्‍ता कर एक के बाद एक ऐतिहासिक फैसले लिये है! जिसके अब अच्‍छे परिणाम दिखने लगे है!

जैसा की आप सभी जानते है, कि साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) (PM Housing Scheme) के तहत तैयार कराए गए|

10000 single women write prime minister

1.20 लाख 645 मकान बनाने के प्रस्ताव को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वीकृति प्रदान कर दी है! दिल्ली में हुई केन्द्रीय स्वीकृति (Central Approval) एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में यूपी की ओर से भेजे गए सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है!

आपको बता दें, कि इसमें से योजना के घटक ”लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत निर्माण” के तहत 1.2 लाख 47 मकानों का निर्माण सूडा द्वारा कराया जाएगा!

Modi government Good news rent house

जब कि दूसरे घटक ”भागीदारी में किफायती आवास” के तहत 18,598 मकानों का निर्माण आवास विकास परिषद द्वारा कराया जाएगा!

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि दिल्ली में आयोजित बैठक भाग लेकर लौटे सूडा के निदेशक देवेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया

Deputy CM Mystery

कि इससे पहले 1.61 लाख 603 मकानों के निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है!इस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत अब तक प्रदेश के लिए 2.82 लाख 248 मकान बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है!

खबरों की माने, तो पांडेय ने बताया, कि इसके साथ ही आज से ही योजना के तहत मिलने वाला अनुदान (2.5 लाख) का भुगतान सीधे लाभार्थियों के खाते में करने की कार्रवाई की शुरूआत भी कर दी गई है

Found Tax Evasion

इन्होंने बताया कि पहले दिन गोरखपुर नगर निगम के विभिन्न वार्डों (Wards) के 75 लाभार्थियों (Candidates) के खाते में राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली एक लाख की अनुदान राशि की पहली किश्त भेज दी गई है!

और देखे – रिश्तों की मर्यादा भूले बहू और ससुर, फिर ऐसा हुआ खौफनाक अंत..

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …