शिवपाल अखिलेश पर भड़के, बड़ो की बात ना मानने का नतीजा है ये सब वरना आज तुम …

Shivpal Suggest Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव (Shiv Pal Yadav) ने आज कहा कि अगर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘बड़ों की बात मानी होती तो वह दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन जाते।

Shivpal Suggest Akhilesh Yadav-

अखिलेश (Akhilesh Yadav, SP) के चाचा और पार्टी में कभी उनके प्रतिद्वंद्वी रहे शिवपाल ने छोटे सरकार की मजार पर चादरपोशी के बाद संवाददाताओं से कहा कि अखिलेश और उनके चचेरे भाई सांसद धर्मेन्द्र यादव को उन्होंने गोद में खिलाया, परवरिश की, यहां तक कि उनकी शादी भी की, लेकिन युवा पीढ़ी अब किसी की नहीं सुनती है।

Lock on another plan of SP Government - India Virals

उन्होंने कहा, ‘अगर बड़ों की बात मानी गई होती तो आज Utter-predesh में SP की सरकार होती और अखिलेश CM होते और बिहार में भी सपा सरकार बनी होती। इसलिए हमारी नीचे स्तर तक के पदाधिकारियों के लिए यही सलाह है कि आपस मे सभी एकजुट रहे और लोगों को भी एकजुट करें।

बसपा के गठबंधन के बारे में कहा

Akhilesh yadav honeymoon dimple yadav

शिवपाल ने अखिलेश द्वारा BSP से Alliance की कोशिशों के औचित्य से संबंधित सवाल पर कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सूझबूझ पर कोई सवाल नहीं उठाना चाहते। वह Party के हित में सभी लोगों को एकजुट रखना चाहते है और वह हमेशा से सपा के लिए समर्पित है।

इस Question पर कि क्या वह SP में हाशिये पर पहुंच गये हैं, पूर्व Minister ने कहा कि अगर वह हाशिये पर होते तो उनके पीछे जनता नहीं होती। वह अब भी जब कहीं जाते हैं तो बड़ी संख्या में लोग उन्हें बिना बताए पहुंच जाते हैं।

Akhilesh yadav honeymoon dimple yadav

गौरतलब है कि पिछले साल अखिलेश (Akhilesh Yadav) के मुख्यमंत्रित्व काल में हुए Assembly चुनाव से ऐन पहले सरकार और संगठन पर वर्चस्व के लिये SP में दो गुट बन गये थे। इनमें से एक गुट अखिलेश (SP Party) का था, जबकि दूसरे गुट की अगुआई शिवपाल कर रहे थे।

और देखें – भारतीय लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पेट्रोल के दाम होंगे कम, भारत सरकार का बड़ा फैसला

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …