3 big Bollywood actresses already pregnant: बॉलीवुड में आए दिन नए-नए relationships देखने को मिलते हैं । इनमें से कुछ relationships शादी के बंधन में बंध जाते हैं लेकिन कुछ रिश्ते अधूरे ही रह जाते जाते हैं । इन्हीं relationships के कारण बहुत बार bollywood की अभिनेत्रियां शादी से पहले पहले ही गर्भवती हो जाती हैं । आज हम आपको ऐसे ही 3 अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिनके नाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
3 big Bollywood actresses already pregnant
1. महिमा चौधरी
महिमा चौधरी को तो आप सभी जानते ही जानते ही ही हैं एक समय यह bollywood की बड़ी अभिनेत्रियों में शामिल थी । महिमा चौधरी शादी से पहले बॉबी मुखर्जी के साथ relationships में थी और सूत्रों के अनुसार पता चला था कि वह शादी से पहले ही गर्भवती हो गई थी.
2. श्रीदेवी
शादी से पहले पहले श्रीदेवी बोनी कपूर के साथ relationships में थी और शादी के कुछ महीने पहले ही श्रीदेवी ने अपनी चहेती बेटी जानवी कपूर को जन्म दिया था.
3. अमृता अरोड़ा
अमृता अरोड़ा बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. लेकिन वह भी शादी से पहले relationships में थी और गर्भवती भी हो गई थी. गर्भवती होने के कुछ समय बाद ही उन्होंने शकील लादक के साथ शादी कर ली.
और पढ़े: “भारत से भगाओ हिन्दुत्व वादियों को”, हिंदुत्व के खिलाफ Bollywood का एलान ए जंग …