BJP-NCP Alliance: BJP ने किया इस पार्टी के साथ गठबंधन, अब कांग्रेस की खेर नहीं, पढ़ें पूरी ख़बर ! दोस्तों कर्नाटक चुनाव के बाद 2019 Lok Sabha Election की चर्चाएं तेज हो गयी हैं! आपको बता दें कि अगले साल 2019 में Lok Sabha के Election होने हैं! जिसको लेकर पूरा Opposition नरेंद्र मोदी को हराने के लिए लामबंद हो रहा है!
BJP-NCP Alliance-
दोस्तों सूत्रों के हवाले से Maharashtra से मिल रही जानकारी के मुताबिक विपक्ष में दरार पड़ रही है! क्योंकि महाराष्ट्र के विधान परिषद के 6 सीटों पर हो रहे चुनाव में BJP और शरद पवार की पार्टी NCP मिलकर लड़ रहे हैं! सूत्र बताते हैं! कि यह Alliance केवल शिवसेना को हराने के लिए किया गया है!
आपको बता दें! कि शिवसेना भी विपक्ष के सुर में सुर मिलाकर Bhajpa के खिलाफ अपना पक्ष मजबूत कर रही है! इसी को देखते हुए BJP और NCP ने गठबंधन किया है! दोस्तों अगर इसे 2019 के Lok Sabha से जोड़कर देखा जाए! तो Opposition की एकता को यह बहुत बड़ा झटका है! और Bhajpa के हिसाब से यह बहुत ही बढ़िया बात है!
और देखें – कुमारस्वामी ने कर्नाटक में सरकार बनते ही दाल दिए हथियार कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन…