सलमान खान ने पत्रकार को : हिंदी में पूछते हुए शर्म नहीं आती, तो पत्रकार ने दिया ऐसा जवाब दंग रहे सलमान !

Salman Says: सलमान खान ने पत्रकार को : हिंदी में पूछते हुए शर्म नहीं आती, तो पत्रकार ने दिया ऐसा जवाब दंग रहे सलमान !  सलमान खान जाने मने एक्ट्रेस उनके साथ पत्रकार की बहस! बॉलीवुड दबंग सलमान खान की फिल्म ‘Race 3’ का Trailer लांच कर दिया गया! इसके लिए एक press conference भी रखी गई थी! इस दौरान सलमान सहित फिल्म की पूरी cast मौजूद थी! पत्रकार वार्ता के दौरान एक पत्रकार ने ‘रेस 3’ की lead actress जैकलीन फर्नांडीज से हिंदी में एक सवाल पूछा!

Salman Says-

Salman Khan

उसने कहा, ‘आप Sequel queen बन गई हैं! लगातार कई फिल्मों के sequal में आप नजर आ रही हैं!’ जैसे ही पत्रकार का सवाल खत्म हुआ, तो जैकलीन english में जवाब देने लगीं! तभी salman khan ने पत्रकार से कहा कि शर्म नहीं आती हिंदी में सवाल पूछते हो!

Kill Salman Khan

सलमान का इतना कहना था! कि पत्रकार ने भी जवाब दे दिया! इस बात के जवाब में पत्रकार ने कहा कि सर मुझे English नहीं आती है। बता दें salman khan ने पत्रकार से ये बात सिर्फ मजाक में कही थी! पत्रकार ने भी मजाक में जवाब दिया!

और देखें – अभी अभी : एक के बाद एक क्रिकेट मैच के बीच में बम ब्लास्ट !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …