ब्रेकिंग : राज्यपाल ने किया खुलासा, किसकी बनेगी कर्नाटक में सरकार !

Big party: ब्रेकिंग : राज्यपाल ने किया खुलासा, किसकी बनेगी कर्नाटक में सरकार ! कर्नाटक Assembly अब त्रिशंकु सरकार की तरफ बढ़ चली है! अभी तक चर्चा थी कि congress साथ गठबंधन कर JDS सूबे की सत्ता पर आधिपत्य जमाएगी और देवगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी मुख्यमंत्री के रूप में नजर आ सकते हैं! लेकिन सूबे की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी BJP (104) ने Congress के इस खेल को भी बिगाड़ना शुरू कर दिया है! भले ही JDS और Congress गठबंधन के पास 116 सीटें हैं! लेकिन राज्यपाल ने सरकार बनाने का पहला मौका सूबे की सबसे बड़ी पार्टी BJP को दिया है!

Big party-

AAJTAK News चैनल से मिली जानकारी के अनुसार, मतदान की गणना होने के बाद कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और बीजेपी दोनों ने सरकार बनाने के दावे को लेकर राज्यपाल वजुभाई वाला का दरवाजा खटखटाया! हालांकि, राज्यपाल ने BJP को तवज्जो देते हुए पहले B.S येदयुरप्पा से मुलाक़ात की और इस मुलाक़ात ने Congress के खेल पर पानी फेर दिया है!

PM Modi BJP president Amit Shah

दरअसल, दावा किया जा रहा है कि BJP के CM पद के उम्मीदवार येदयुरप्पा ने राज्यपाल से सरकार बनाने का पहला मौका मांगा है! वहीं Congress-JDS गठबंधन की ओर से कुमारस्वामी भी राज्यपाल से मुलाक़ात कर रहे हैं! अभी यह साफ़ नहीं हो सका है! कि सरकार किसकी बनेगी लेकिन आजतक ने अपने nEWS में यह जरूर बताया है कि राज्यपाल सरकार बनाने का पहला मौका BJP को दे सकते हैं!

आपको बता दें कि 222 सीटों पर हुए! इस मतदान में 78 सीटें Congress, और 38 सीटें JDS को हासिल हुई हैं! जबकि Election में 104 सीटें जीतकर BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है! अब देखना यह है! कि अगर राज्यपाल ने वाकई पहले सरकार बनाने का मौक़ा bjp को दे दिया! तो अमित शाह की अगुवाई वाली यह Party 104 से 112 तक का सफ़र किस तरह तय करती हैं! साफ़ है कि अब तोड़फोड़ का मामला शुरू होने वाला है! वैसे आजतक ने अपनी खबर में यह भी बताया है! कि JDS के 5 विधायक BJP के संपर्क में हैं!

और देखें – अभी अभी : कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को बड़ा झटका, भाजपा बनाएगी सरकार !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …