भाजपा-कांग्रेस साथ साथ, अब होगा देश का विकास …

BJP-Congress alliance: भाजपा-कांग्रेस साथ साथ, अब होगा देश का विकास … दोस्तों आज हम सब घिरे हुए है! भ्रष्टाचार, बेरोजगारी ये हमारे चारो तरफ दीमक की तरह फेल गयी है! कौन है इसका जिम्मेदार? कोई नेता या आप लोग? असल में हमारा चुनाव ही गलत है और बाद में किसी किसी के ऊपर इलज़ाम लगते है! यही तो सच हमारा अपनी गलती दुसरो पर थोपना! मुद्दा ये नहीं मुद्दा ये है भाजपा और कांग्रेस गठबधन? ये कब हुआ?BJP-Congress alliance

BJP-Congress alliance-

सबसे पहले आपको दोनों पार्टियों के बारे में –

कांग्रेस जिसने इतने साल शासन किया किया! बड़े बड़े नेता का नाम भी पार्टी में! अब ऐसा तो नहीं है की पार्टी नहीं कभी कोई काम नहीं किया! पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जो आरबीआई के गवर्नर रह चुके है! तो आप सोच सकते हो की अर्थवयवस्था को उनसे ज्यादा कोण समझ सकता है! और दूसरी तरफ देश की बड़ी दूसरी भाजपा! जिसका फिलहाल देश पर शासन है! इस पार्टी ने भी देश के लिए बहुत योगदान दिया है! मोदी जैसे महान लीडर भी है इस पार्टी में! जिसने वर्ल्ड में हमारे देश को नई कीर्तिमान पर खड़ा किया है!PM Modi BJP president Amit Shah

अब बात करते है पुरे मामले की –

आपको अभी दोनों पार्टी के बारे बताया! किसी भी पार्टी में कोई कमी नहीं है! बल्कि सबका अपना अपना नजरिया है! हम बात कर रहे थे गठबधन की! तो दोस्तों ये नामुमकिन है! आपको पता ही है दोनों पार्टी में कितना तनाव है! ऐसे गठबधन तो भूल ही जाओ! पर जो हमने गठबधन की बात की! दरअसल हम आप लोगो की राय जानना चाहते है! कि जब दोनों पार्टी में इतने बड़े बड़े लीडर है तो क्यों नहीं साथ मिलकर विकास, तरक्की की जाये!Section 370 removed J&K

ऐसा क्यों है कि हर कोई एक दूसरे को काटने पर लगा है देश तो एक ही है! आप भी समझदार हो अगर आपपके घर में आपका भाई और आप आपस लड़ते है तो पूरा घर दुखी रहता है! तो देश भी तो घर है! ये जो हमने एक मुहीम चलायी है बस इसका मतलब है कि भाईचारा को सहयोग दो! आपस मरना काटना बंद करो!rahul gandhi tweet sai baba

इस पोस्ट में कहि बाते काल्पनिक है! बस ये एक सोच है! अगर आप भी यही सोचते हो तो इस मुहीम का हिस्सा बने!

और देखें – मोदी सरकार का सबसे बड़ा फैसला, अब जनता काम न करने वाले नेता को कभी भी मार सकती है लात !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …