Yogi Karnataka: योगी आदित्यनाथ ने जम कर बजायी कांग्रेस की, जिहादियों की पार्टी … उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath, CM) भी कर्नाटक के चुनावी रण में कूद पड़े हैं. कल उन्होंने Karnataka के सिरिसी, सागर और चिकमंगलूर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया, योगी की रैलियों में भी भारी भीड़ आ रही है और शायद इसी वजह से karnataka के CM सिद्दारमैया ने उनको पहले से ही निशाने पर लिया हुआ है.
Yogi Karnataka-
योगी ने रैली को संबोधित करते हुए Congress को जिहाद और जिहादी समर्थक party बताया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी दलों की सरकारों में जिहादियों को बढ़ावा मिलता है, Karnataka की सिद्दारमैया सरकार में जिहादी हावी हैं, इससे पहले उत्तर प्रदेश में SP की सरकार थी तो वहां भी जिहादी हावी थे लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद जिहादियों पर शिकंजा कस दिया गया.
योगी ने कहा कि Karnataka में हमारी सरकार बनेगी तो यहाँ पर जिहादियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, अगर आपको जिहादियों को बढ़ावा देने वाली party को vote देना है तो कांग्रेस को वोट करें लेकिन अगर आपको जिहादियों से बचना है तो BJP को वोट करें.
और देखें – खुशखबरी : मोदी सरकार की नई स्कीम, बेटी को मिलेंगे 64.8 लाख रुपए …