खुशखबरी : मोदी सरकार की नई स्‍कीम, बेटी को मिलेंगे 64.8 लाख रुपए …

New Scheme: खुशखबरी : मोदी सरकार की नई स्‍कीम, बेटी को मिलेंगे 64.8 लाख रुपए … हर घर में माँ – बाप की यही चिंता होती है कि उनकी बेटियों की पढ़ाई और शादी! अब चिंता करने की जरूरत नहीं है! बस आपको एक छोटा सा काम करना होगा! आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करके अपनी बेटी के कल को सुरक्षित कर सकते हैं! दरअसल, मोदी सरकार की एक योजना बेटियों के भविष्य को देखकर ही तैयार की गई है!PM Modi will contest Lok Sabha elections

New Scheme-

इसमें यदि नियमित रूप से आप 12500 रुपए हर माह जमा करेंगे! तो समय पूरा होने पर बेटी को 64.80 लाख रुपए मिलेंगे! कोई भी व्यक्ति दो बेटियों के लिए यह खाता खोल सकता है! मौजूदा समय में चलने वाली सभी स्कीम्स से ज्यादा ब्याज इस योजना में मिल रहा है!

केंद्र सरकार की योजना होने के चलते निवेश किए गए पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं! इसमें इनकम टैक्‍स की धारा 80C के तहत छूट भी मिलती है! इस खाते में 14 साल तक ही निवेश किया जा सकता है!

सालाना निवेश की सीमा 1.5 लाख रुपए तय है! बैंक या पोस्‍ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाकर आप 8.3 फीसद ब्‍याज हासिल कर सकते हैं! ब्‍याज की गणना छमाही होती है, जिससे वास्तविक रिटर्न थोड़ा ज्‍यादा होता है!

14 साल तक 1.5 लाख सालाना का निवेश, 15वें साल में 40 लाख रुपए हो जाएगा! अगर इस राशि को 21वें साल तक नहीं निकाला जाए, तो 64.8 लाख रुपए मिलेंगे! हालांकि, इस अकाउंट को बेटी की शादी होने की स्थिति में 18 साल की उम्र में बंद कराया जा सकता है! अगर ऐसा नहीं कराया जाता है तो यह बेटी की उम्र 21 वर्ष होने पर अपने आप ही मैच्‍योर हो जाता है!

और देखें – Video : अगर आप ट्रेन में चाय पीते है तो ध्यान से देख ले क्या होता है !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …