Prime Minister said now worry job: हाल ही में मोदी सरकार ने एक विशेष योजना शुरू की है। जिसके तहत अगर आप private sector में नौकरी करते हैं और आपकी नौकरी चली जाती है तो आपको परिवार का खर्च चलाने की चिंता नहीं करनी होगी। ऐसी हालत में आपका ‘विश्वकर्मा खाता’ आपके परिवार का खर्च चलाएगा। मोदी सरकार आने वाले समय में 50 करोड़ लोगों का विश्वकर्मा खाता खुलवाएगी। यह एक सोशल security खाता होगा जो आपको PF, पेंशन और Medical Insurance के अलावा बेरोजगार लाभ मुहय्या कराएगा।
Prime Minister said now worry job
अब नहीं नौकरी चली जाने का अफ़सोस
इसके तहत अगर किसी वर्कर नौकरी हो वह चली जाती है तो विश्वकर्मा खाता सुनिश्चित करेगा कि उस वर्कर को नौकरी मिलने तक बेरोजगारी लाभ मिले। इसके तहत उस वर्कर को एक तय समय के लिए तय राशी मिलेगी। इस राशि से वह अपने परिवार की जरूरी खर्ज को चला सकेगा। यह राशि कितनी होगी यह उस व्यक्ति की सैलरी पर निर्भर करेगा। इस अवधि में वर्कर अपने लिए आराम से दूसरी नौकरी खोज सकेगा। अगर कोई व्यक्ति बीमारी की वजह से लंबे समय तक काम करने योग्य नहीं रह जाता है तो इस योजना के तहत उसे भी एक तय राशी का भुगतान किया जाता है, जिससे उसके परिवार के खर्च पूरे होंगे।
विश्वकर्मा खाता खुलवाए जल्दी
इस स्कीम के तहत अगर कोई वर्कर किसी कंपनी में काम करता है तो उस कंपनी या संस्थान की जिम्मेदारी होती है कि वह एक तय समय में उस वर्कर का विश्वकर्मा खाता खुलवाए। अगर company तय समय में वर्कर का यह खाता नहीं खुलवाती है तो वर्कर खुद भी वह खाता खोल सकता है। इसके लिए सरकार अलग से व्यवस्था करेगी। इसके अलावा अगर कोई खुद का अपना काम करता है तो वह भी अपना खाता खुलवा सकेगा। तो अगर आप किसी भी private sector में नौकरी कर रहे हैं तो अपना विश्वकर्मा खाता आज ही खुलवा लें।
और पढ़े: Narendra Modi के सबसे खास आदमी जिनके दम पर चलती है मोदी सरकार …