Nagaland separate country naga rebels saying: देश में आजादी से भी पहले से एक समस्या चली आ रही है वो है नागा विद्रोही गुटों की समस्या । नागा विद्रोही गुट Nagaland को अलग देश की मांग करते चले आ रहे हैं । आजादी के बाद जब पाकिस्तान अलग हुआ था तब भी Nagaland खुद को भारत का हिस्सा मानने को तैयार नहीं था । तब से लेकर आज तक कई सरकारों ने नागा विद्रोही संगठनों से बातचीत के माध्यम से मनाने का पूरा प्रयास किया लेकिन बात बनी नहीं.
Nagaland separate country naga rebels saying
आम चुनाव से पहले कानून बन सकता है
नागा विद्रोही गुटों ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी पर अपना भरोसा जताया था । वर्ष 1997 में भारत सरकार के साथ समझौता भी हुआ था । उसके बाद वर्ष 2015 में PM नरेन्द्र मोदी ने भी समझौता किया था । अब जल्द ही समझौता करके कानून बनाने की पूरी सम्भावनाएं नजर आ रही हैं । उम्मीद है कि आम चुनाव से पहले कानून बन सकता है । अगर ऐसा हो जाता है तो लगभग 100 वर्षों से चली आ रही देश की सबसे पुरानी समस्या का अंत हो सकता है.
PM नरेन्द्र मोदी ने ली बड़ी उपलब्धि
और देश के साथ ही PM नरेन्द्र मोदी के लिये भी यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी । दोस्तों क्या आप मानते हैं कि सभी पर बराबरी की गिरावट आनी चाहिए थी। हमें comment box में यह जरूर बताएं कि आप या फिर बिना वाला का उपयोग करते हैं, या नहीं और इस article को like share और कृपया हमें follow जरूर करें।
और पढ़े: Narendra Modi के सबसे खास आदमी जिनके दम पर चलती है मोदी सरकार …