Utter Pradesh Dalit Farmer: यूपी में दबंगों का हाहाकार पहले पेड़ से बांधकर पीटा, फिर जबरन पेशाब पिलाया ! UP में एक दलित किसान को पीटे जाने का मामला सामने आया है! News Agency ANI के मुताबिक फसल काटने से इनकार करने पर लोगों के एक समूह ने कतिथ तौर पर बदायूं के एक दलित पर हमला किया! और पेशाब पीने के लिए मजबूर किया! पीड़ित के मुताबिक हमलावरों ने उसे पेड़ से बांधा और उसकी मूंछ मुढ़ा दी! SSP Ashok kumar ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है! और जांच चल रही है! Media Reports के मुताबिक बेहद चौंकाने वाली वारदात बदायूं के थाना हजरतपुर इलाके के आजमपुर गांव की है!
Utter Pradesh Dalit Farmer-
Police Officer के मुताबिक दो दिन पहले दलित किसान को पीटे जाने की सूचना 100 नंबर पर मिली थी! पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर Dial 100 वाले सिपाही मौके पर गए थे! और कार्रवाई के बाद लौट आए थे! लेकिन घंटे भर के अंदर फिर से 100 number पर Phone आया और दलित किसान को फिर से पीटे जाने की सूचना दी गई! इसके बाद पीड़ित को थाने आया गया था!
Police के मुताबिक पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है! और दोषी पाए जाने पर आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा! पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक गांव के ही विजय सिंह (Vijay singh), पिंकू (Pinku), विक्रम सिंह (Vikram singh) और सोमपाल ने दलित किसान के साथ बेरहमी से मारपीट की और पेड़ से बांधकर जबरन उसकी मूंछ मुढ़ा दी! पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने जूते में शराब भरकर उसे पिलाई!
पीड़ित के मुताबिक जब वह अपने खेत पर गेहूं की फसल काट रहा था! तब गांव के कुछ दबंगों ने उनके खेत की फसल काटने के लिए उस पर दबाव बनाया! पीड़ित के मुताबिक उसने ऐसा करने से इनकार किया! तो दबंग भड़क गए और उसके साथ मारपीट करने लगे! पीड़ित के मुताबिक दबंगों ने पहले उसे खेत में ही पीटा! फिर गांव में ले जाकर एक पेड़ से बांधकर उसके ऊपर अत्याचार किया!
और देखें – जेल से जमानत मिलते ही “इटली वाली बाई” की लगा दी क्लास …