राहुल गांधी गुस्से में हुए लाल, फिर बीजेपी कार्यकर्ता ने जमकर मार ली…

Congress President Rahul Gandhi Insult: राहुल गांधी गुस्से में हुए लाल, फिर बीजेपी कार्यकर्ता ने जमकर मार ली…  एक परिवार और लोकतंत्र के बीच लड़ाई है, भारत की जनता ने परिवारवाद की राजनीति को अस्वीकार कर दिया है!’ यह बात BJP के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कही! उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के निर्माण में बाबासाहेब अम्बेडकर के योगदान के योगदान को बदनाम करने के लिए Rahul gandhi को देश से माफी मांगनी चाहिए!’ पात्रा ने कहा कि ‘congress party और इसके नेता सेना, भारत के मुख्य न्यायाधीश, देश के SC, चुनाव आयोग, EVM मशीन, RBI, PMO और यहां तक कि भारत के राष्ट्रपति पर भरोसा नहीं करते हैं! वे देश में किसी भी संवैधानिक संस्थान पर भरोसा नहीं करते हैं!’

rahul gandhi tweet sai baba

Congress President Rahul Gandhi Insult-

कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान में आज राहुल गांधी के तेवर पर पात्रा ने कहा! कि ‘राहुल गांधी का ये गुस्सा इसलिए था क्योंकि कहीं न कहीं आज परिवारवाद मात खा रहा है! और साधारण जनता सत्ता तक पहुंच रही है!’ पात्रा ने कहा कि ‘राहुल गांधी एक असफल राजनेता हैं! वह देश के लोगों को अपनी राजनीति के बारे में मना नहीं पा रहे हैं, यही कारण है कि उन्होंने देश के संस्थानों को कमजोर कर दिया है!’

पात्रा ने कहा जो शख्स खुद 15 लाइन नहीं लिख सकता वो आज कह रहा है! कि 15 मिनट बोलने नहीं दिया जा रहा है! जो शख्स बिना मोबाइल में देखे एक मिनट नहीं बोल सकता वह 15 मिनट क्या बोलेगा? गौरतलब है कि संविधान बचाओ अभियान नामक कार्यक्र में राहुल ने आज कहा था! कि राहुल ने पीएम मोदी को चुनौती दी कि अगर वो बोलने लगे तो पीएम मोदी 15 मिनट संसद में टिक नहीं पाएंगे! राहुल ने कहा कि ‘मोदी जी अब नया नारा देंगे – बेटी बचाओ, बीजेपी के लोगों से बचाओ!’ उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी और आरएसएस के लोग इस संविधान को कभी नहीं छू पायेंगे, हम ऐसा होने नहीं देंगे!’

पात्रा ने आगे कहा कि ‘राहुल गांधी संविधान बचाओ रैली करने का जो प्रयास कर रहे है! हिंदुस्तान की जनता ये समझती है की ये संविधान बचाओ रैली नहीं राहुल गांधी करियर बचाओ रैली है!’ पात्रा ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को किसी पर भी यकीन नहीं है!

और देखे – लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने कर दी विपक्ष की पेंट ढीली , शुरू कर दी…

//platform.twitter.com/widgets.js

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …