अभी अभी : बुरी खबर – सड़क हादसे में Modi सरकार के बड़े मंत्री…

Anant Kumar Hegde: अभी अभी : बुरी खबर – सड़क हादसे में Modi सरकार के बड़े मंत्री… मोदी सरकार के बड़े मंत्री के साथ सड़क हादसे में क्या हुआ देखिये! इस पर सवाल भी उठ रहे हैं कि Minister को मारने की साजिश रची गयी थी! Truck और मंत्री की Car का Accident हुआ! और आरोपी Truck Driver का नाम नासिर बताया जा रहा है! Police फिलहाल Truck driver से पूछताछ कर रही है!

Anant Kumar Hegde-

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े (Anant Kumar Hangde, Central minister) मंगलवार रात एक हादसे में बाल-बाल बच गए! Karnataka के हलगेरी में उनके काफिले को एस्कॉर्ट कर रही! एक कार को Truck ने टक्कर मार दी!

Anant kumar हेगड़े ने आरोप लगाया है कि उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मारने की कोशिश की गई है! उन्होंने आशंका जताई है कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है! पुलिस ने आरोपी Truck Driver को गिरफ्तार कर लिया है। घटना रात करीब 11:30 PM की है!

Central Minister हेगड़े ने कहा कि उनकी कार में जानबूझकर टक्कर मारने की कोशिश की गई है! उनकी car की Speed अधिक होने से वे आगे निकल गए और टक्कर दूसरी car से हो गई!

हेगड़े ने इस पूरी घटना का जिक्र Tweeter पर करते हुए लिखा! कि उनका एक Staff इस टक्कर में बुरी तरह जख्मी हो गया है! उसका कंधा (Solder) टूट गया है!

और देखें – Australia का वो फास्ट बॉलर जिसने अपने आखिरी टेस्ट में 201* रन ठोक डाले !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …