अब राहुल गाँधी अमेठी को कैसे बनाएंगे सिंगापुर, कैलिफोर्निया, इन्होने किया बड़ा खुलासा !

Rahul Make Amethi: अब राहुल गाँधी अमेठी को कैसे बनाएंगे सिंगापुर, कैलिफोर्निया, इन्होने किया बड़ा खुलासा ! राहुल गाँधी ने अमेठी (Amethi, Utterpradesh) दौरे पर कहा था! कि आने वाले 10-15 साल में अमेठी को सिंगापुर (Singapore) और कैलिफोर्निया (California) बना दूंगा! Rahul Gandhi के इस बयान पर social media पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं! ऐसा इसलिए, क्योंकि राहुल गाँधी अमेठी के 14 साल से सांसद (MP) हैं! 10 साल Center में सरकार रही! उससे पहले 50 साल तक center में Government रही! उनके पहले भी 30 साल तक उनके ही परिवार के लोग अमेठी के MP रहे! लेकिन Amethi सबसे पिछड़ा इलाका बना रहा!rahul gandhi tweet sai baba

Rahul Make Amethi-

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी IT Sale के Chief अमित मालवीय ने बताया! कि राहुल गाँधी किस तरह से अमेठी को Singapore और California बनाएंगे! उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी अमेठी से तीसरी बार MP हैं! 30 साल तक उनके परिवार के लोगों का कब्जा रहा, कुल मिलाकर कांग्रेस का 40 से भी अधिक वर्षों से अमेठी पर राज है! उसके बाद भी राहुल गाँधी इतना बड़ा जोक (Joke) मार रहे हैं!

अमित मालवीय ने एक कार्टून पोस्ट (Cartoon post) किया है जिसमें राहुल गाँधी अपनी माँ सोनिया गाँधी से कह रहे हैं! कि, चिंता मत कीजिये मम्मी, मैं Singapore में सरकार बनाऊंगा! और उसे उठाकर Amethi में लाऊंगा! इस तरह से अमेठी Singapore बन जाएगा!

और देखें – बडी रूआबरू करके निकाली मोदी ने पाकिस्तान की पैंट, जानिए पुरी सच्चाई !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …