सारा अली खान ने अपने जिम लुक से मलाइका अरोड़ा को भी किया फेल, अपनी इस अदा से लूट लिया लोगों का प्यार, देखें फोटो….

हम सभी जानते हैं कि बी-टाउन डीवा फिटनेस को लेकर कितनी गंभीर हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा वह अपने स्टाइल का ध्यान रखती हैं। बात भले ही जिम लुक की हो। बॉलीवुड की दो हसीनाओं के बीच आज एक फैशन फेस ऑफ देखने को मिला।

मलाइका अरोड़ा एक बार फिर जिम लुक में नजर आईं और हर बार की तरह उन्होंने कमाल का फैशन सेंस दिखाकर फैंस को सरप्राइज दिया. मलाइका ने एक बार फिर टाइट लेगिंग, स्पोर्ट्स ब्रा में स्टाइल गोल दिए।

मलाइका ने अब अपने स्टाइल में एक कैप जोड़ दिया है और जहां भी जाती हैं एक कैप कैरी करती हैं। चाहे जिम लुक हो, योग के लिए जाना हो या कैजुअल लुक, एक खूबसूरत जगह है। आज वर्कआउट के लिए निकली मलाइका एक बार फिर कैप पहने नजर आईं.

वहीं मलाइका ने वैसे ही फैंस का दिल चुरा लिया था, लेकिन सारा अली खान इस हसीना पर भारी नजर आईं. आज यह खूबसूरत महिला जब जिम के लिए निकली तो भी उनके लुक के दीवाने हो गए। रेड कलर के जिम वियर में सारा बेहद स्टाइलिश लग रही थीं।

उस पर सारा अली खान की नवाबी ट्रिक का क्या कहें? उनका वॉकिंग स्टाइल हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरता है. सारा का ये लुक सामने आया तो उनके सामने मलाइका भी फेल हो गईं.

अभी तक मलाइका स्टाइल में नंबर वन थीं लेकिन इस समय उन्हें बी टाउन की हसीनाओं से कड़ी टक्कर मिल रही है. सारा अली खान हो, जाह्नवी कपूर या कोई और बॉलीवुड स्टार। वैसे इस लुक में आप कितने नंबर देंगे? यह हम आप पर छोड़ते हैं।

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …