राधा-कृष्ण का अपमान करने के कारण अब Amazon का हो रहा है बॉयकॉट।

सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर ई-कॉमर्स कंपनी Amazon आ गई है। सोशल मीडिया पर इस समय Amazon का बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा है। ई-कॉमर्स कंपनी Amazon पर हिंदू देवी-देवताओं का अप मान करने और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इल्जाम लगा है।

इल्जाम का कारण जन्माष्टमी के दिन राधा कृष्ण की तस्वीर की बिक्री है। राधा कृष्ण की तस्वीर आपत्ति जनक बताई जाती है। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है और जल्द से जल्द प्लेटफॉर्म से तस्वीर हटाने को कहा है.

बढ़ते विवाद के बाद ई-कॉमर्स कंपनी ने प्लेटफॉर्म से तस्वीर हटा दी है। आपको बता दें कि इस तस्वीर को Amazon के साथ-साथ एक अन्य कंपनी Exotic India की वेबसाइट पर भी बेचा जा रहा था। अमेज़न ने अभी तक विवाद पर कोई बयान जारी नहीं किया है। यह पहली बार नहीं है जब Amazon पर भावनाओं से खिलवाड़ करने का आ रोप लगाया गया है।

इससे पहले साल 2019 में Amazon के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था। उस समय कंपनी की अमेरिकी वेबसाइट पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्रों वाले कालीन और टॉयलेट सीट कवर बेचे जाते थे। इस बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इसके अलावा कनाडा में कर्नाटक के झंडे के चिन्ह वाली बिकनी बेचने का भी आ रोप लगा था।

https://twitter.com/yasirgeelani/status/1560817783352414208

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *