तारक मेहता का उल्टा चश्मा यह एक ऐसा कॉमेडी शो है जो कि पिछले काफी समय से लोगों को हंसाता रहा है वहीं इस शो में दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने अभी हाल ही में 17 अगस्त को अपना 44 वा जन्मदिन मनाया वहीं दिशा वकानी ने अपने अभिनय की शुरुआत तो गुजराती और हिंदी फिल्मों में छोटी सी भूमिका उसे की थी लेकिन तारक मेहता में दया बेन के रोल में उन्होंने काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है!
हालांकि पिछले काफी समय से दिशा वकानी इस शो में दिखाई नहीं दे रही हैं और उनकी जगह पर नई दयाबेन भी नहीं आ पा रही है क्योंकि उनका किरदार ही इतना ज्यादा फेमस है वही फैंस निर्माताओं से दिशा वकानी को वापस लाने की लगातार गुहार लगा रहे हैं और कई बार अपना गुस्सा भी जाहिर कर चुके हैं लेकिन दिशा वकानी अब इस शो में वापस नहीं आने वाली है और ऐसे में सवाल भी खड़े होते हैं कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि दिशा वकानी ने तारक मेहता का शो छोड़ दिया है जिस किरदार ने दिशा वकानी को स्टारडम दिलवा दिया है उसे टीवी इंडस्ट्री में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री बना दिया है आखिर उन्होंने इस शो को ही अलविदा कह दिया?
वहीं इस पूरे मामले को लेकर दिशा वकानी के पति मयूर को भी जिम्मेदार माना जा रहा है साल 2019 में खबर आ रही थी कि असित मोदी दिशा वकानी को तारक मेहता में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने इस बारे में दिशा वकानी और उनके पति से बातचीत भी की थी लेकिन असित मोदी और दिशा वकानी के बीच कई सारी गलतफहमी थी जिससे वह तारक मेहता में वापसी करना मुश्किल हो गया एक रिपोर्ट की मानें तो गलतफहमी की दीवार ने दिशा वकानी के पति ने बना दी थी!
ऐसा भी कहा जाने लग गया है कि दिशा वकानी की ओर से मयूर ने उनके करियर को लेकर सारे फैसले तो वह दिशा वकानी की जगह तारक मेहता की मेकर से बात करने लग गए! रिपोर्ट की माने तो दिशा वकानी के पति ने दावा किया कि असित मोदी पर उनकी पत्नी का कुछ पैसा बकाया है तो वही प्रोड्यूसर ने कहा कि सब कुछ साफ है इस बात को लेकर दिशा वकानी के पति और अजीत मोदी के बीच मतभेद तक होगे!
वहीं दूसरी समस्या उस समय खड़ी होती है जब मयूर ने जोर देकर कहा कि दिशा वकानी महीने में केवल 15 दिन ही काम करेगी और वह भी केवल 4 घंटे के लिए लेकिन ऐसे में निर्देशक इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी इस दखल की वजह से असित मोदी और दिशा वकानी के बीच बात बिगड़ती चली गई और बाद में तारक मेहता में वापसी करने के सारे रास्ते बंद ही हो गए!