आप लोगों को मालूम है आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का जमकर बहिष्कार किया गया है और उसके बाद शाहरुख खान फिल्म पठान को लेकर भी बहिष्कार की मुहिम चल रही है और इस मामले पर अभिनेता अर्जुन कपूर ने बयान देकर इस मामले को बढ़ा दिया है!
लेकिन अर्जुन कपूर के बयान पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने भी एक अच्छा खासा जवाब दे दिया दरअसल उन्होंने अर्जुन कपूर को अभिनेता बताते हुए कहा है कि जनता को धम काने की बजाय अपनी एक्टिंग पर ध्यान दें साथ ही मोदी भी दी है कि हिम्मत है तो किसी दूसरे धर्म पर फिल्म बनाकर दिखाएं!
वहीं बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्जुन कपूर के बयान पर सवाल पूछे जाने पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि जब कोई फ्लॉप और फ्रेस्टेड अभिनेता जनता को धम का रहे है यह अच्छा नहीं मैं मानता हूं अगर जनता को धम काने की जगह वह अपने एक्टिंग पर ध्यान दें तो मैं समझता हूं ज्यादा अच्छा है और मेरा उनसे एक और सवाल है कि क्या वह या जो हिमायती हैं टुकड़े-टुकड़े वालों के उनमें किसी में हिम्मत है कि किसी और धर्म पर फिल्म बना सके और धर्म के लिए अप मानित शब्द बोल सके एवं धर्म के देवताओं को नीचा दिखा सके केवल हम सनातनी लोगों के साथ ऐसा करके केवल जनता को धमकी देते हो बहिष्कार पर इंतजार करो आप भी अर्जुन जी अब जनता जागरुक हो चुकी है!
फिल्म अभिनेता #ArjunKapoor का जनता को धमकाना ठीक बात नहीं है। जनता को धमकाने की जगह अपने अभिनय पर ध्यान देना चाहिए।
अपनी फिल्मों में हिंदू धर्म को टारगेट करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के हिमायती कलाकार बॉयकॉट पर क्यों जनता को धमकाते हैं? pic.twitter.com/STpxY94GVc
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) August 17, 2022