बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हो गई है। पिछले काफी समय से बॉयकॉट के चल रहे अभियान के बीच फिल्म की ओपनिंग खराब रही है. बहिष्कार की अपील करने वाले अब अपनी ‘सफलता’ पर खुशी जाहिर कर रहे हैं. इनमें भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी शामिल हैं। झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि देशभक्तों ने दिखा दिया है कि अब देश में झूठ की जीत नहीं होगी. उन्होंने आमिर खान पर दुनिया को गुमराह करने का भी आ रोप लगाया। दुबे ने चीन में आमिर खान की फिल्मों के अच्छे कारोबार को लेकर एनआईए, ईडी और इंकटैक्स से जांच कराने की मांग की है।
निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया, ”भारत के नागरिक होकर भी डरने की बात पर दुनिया को गुमराह करने वाले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट कर राष्ट्र भक्तों ने यह दिखाया कि झूठ व फरेब अब नहीं चलेगा। देश मजबूती से मजबूत नेतृत्व नरेंद्र मोदी के साथ विश्व को रास्ता दिखा रहा है।”
भारत के नागरिक होकर भी डरने की बात पर दुनिया को गुमराह करने वाले आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट कर राष्ट्र भक्तों ने यह दिखाया कि झूठ व फ़रेब अब नहीं चलेगा ।देश मज़बूती से मज़बूत नेतृत्व@narendramodi के साथ विश्व को रास्ता दिखा रहा है
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) August 12, 2022
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आमिर खान के फिल्मों के भारत और चीन में कारोबार में अंतर बताकर सवाल उठाए और जांच की मांग की। दुबे ने कहा, ”आमिर खान की फिल्म सीकरेट सुपर स्टार भारत में 60 करोड़ कमाती है लेकिन चीन में 900 करोड़ कमाती है,जबकि उसी समय बाहुबली फिल्म भारत में 1600 करोड़ कमाती है लेकिन चीन में मात्र 80 करोड़। एनआईए, ईडी को आमिर खान के मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करनी चाहिए।” उन्होंने ट्वीट के साथ इनकम टैक्स को भी टैग किया है।
आमिर खान की फ़िल्म सीकरेट सुपर स्टार भारत में 60 करोड़ कमाती है लेकिन चीन में 900 करोड़ कमाती है,जबकि उसी समय बाहुबली फ़िल्म भारत में 1600 करोड़ कमाती है लेकिन चीन में मात्र 80 करोड़ @NIA_India @dir_ed को आमिर खान के मनी लाउनडरिंग की जॉंच करनी चाहिए @IncomeTaxIndia
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) August 12, 2022