आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होने के बाद से लगातार चर्चा में है। दरअसल, ट्रेलर सामने आने के बाद से यह फिल्म लगातार विवादों में है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म के बॉयकॉट करने की बात चल रही है. अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखकर भड़क गए।
दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर का मानना है कि यह फिल्म भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है। अब उन्होंने अपना गुस्सा ट्विटर पर निकाला है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि यह फिल्म सिखों और भारतीय सेना का अपमान करती है। इसके अलावा पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी #BoycottLalSinghChadda का भी इस्तेमाल कर चुके हैं। गौरतलब है कि मोंटी पनेसर भारतीय मूल के हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट और 26 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमशः 167 और 24 विकेट लिए हैं।
https://twitter.com/MontyPanesar/status/1557431878562488321
गौरतलब है कि साल 1994 में हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ आई थी, लाल सिंह चड्ढा उसी फिल्म का रीमेक है। दरअसल, इस फिल्म में कम आईक्यू वाले व्यक्ति को अमेरिकी सेना में भर्ती किया जाता है। मोंटी पनेसर के अनुसार, हॉलीवुड फिल्म समझ में आती है क्योंकि अमेरिकी सेना वियतनाम युद्ध की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कम आईक्यू वाले व्यक्ति को सेना में शामिल कर रही थी, लेकिन बॉलीवुड में इस फिल्म का कोई मतलब नहीं है। यह फिल्म सिखों और भारतीय सेना का अपमान करती है।