आमिर खान ने ली लाल सिंह चड्डा फ़िल्म फ्लॉप होने की जिम्मेदारी, मीडिया में आकर दिया ये बड़ा बयान।

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पिछले काफी समय से सुर्ख़ियों में बनी हुई थी! वही, इस फिल्म का सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर विरोध भी किया गया! हालांकि, यह बात उस समय की है जब तक यह फिल्म सिनेमा घर में नहीं आई थी! लेकिन अब ये फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है!

जी हां, फिल्म रिलीज तो हो गई लेकिन इस फिल्म का जो विरोध शुरू हुआ था वह अब भी फिल्म पर देखने को मिल रहा है! क्योकि सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियो सामने आ चुकी है जिससे यह लग रहा है कि लाल सिंह चड्ढा पूरी तरिके से फ्लॉप ही शाबित हुई है! अब इस बात को आमिर खान ने भी मान ही लिया है!

https://nithalla.com/no-one-went-to-see-aamir-khans-film-lal-singh-chaddha-all-theaters-were-empty-video-went-viral/

दरसअल, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है! जोकि hindirush वेब को दिए आमिर के इंटरव्यू का है! जिसमे खुद आमिर खान कबूल कर रहे है! वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान मान रहे है ये फिल्म उम्मीद के अनुसार नहीं चल पाई है! उनका कहना है कि कुछ लोगो को पसंद आई है फिल्म, लेकिन उनकी संख्या बेहद कम है! देखे वीडियो-

https://twitter.com/Real_Deepika_/status/1557775946370863104

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …