ग्रहणीयों के लिए आई बहुत बड़ी खुशखबरी : घरेलू गैस में हुई भारी गिरावट रिकॉर्ड तोड़ हुआ सस्ता एलपीजी गैस सिलेंडर !

दिवाली के शुभ अवसर पर  दिवाली से पहले ही सरकार ने भारत की ग्रामीणों को एक प्यारा सा तोहफा दिया है। रसोई गैस की कीमतों को घटाकर लोग त्योहारों के सीजन में सिलेंडर को पहले से ही भरवा कर रख लेते हैं क्योंकि त्योहारों के सीजन में रसोई गैस की काफी खपत होती है। क्योंकि भारत में जोहार को बहुत ही त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है और तरह-तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं।

जिसकी वजह से रसोई गैस की खपत बहुत होती है लेकिन इस बार सरकार ने हर उस ग्रहणी के लिए एक अच्छी खबर लाए हैं जो घर में बना हुआ खाना बेहद पसंद करती हैं और तरह-तरह के पकवान बनाते हैं। इससे पहले ही एलपीजी गैस को खरीद कर रख सकते हैं क्योंकि अभी रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आई है तो चलिए जानते हैं अपने शहर का एलपीजी का दाम।

LPG Gas Cylinder में आई भरी गिरावट :

दिन-ब-दिन बढ़ती हुई महंगाई से थोड़ी सी राहत मिलने वाली है। आम आदमी की जेब पर काफी ज्यादा असर पड़ रहा है। ऐसे में घरेलू सिलेंडर की कीमत तो मानो आसमान छू रही है एक मध्यम परिवार को भी सिलेंडर लेने से पहले काफी सोचना पड़ रहा है। क्यूंकि एक रसोई गैस की कीमत लगभग ₹1000 से ज्यादा हो गई है।

ऐसे में त्योहारों में ज्यादा खपत होने की वजह से आम आदमी की जेब पर ज्यादा असर पड़ता है। उससे सरकार ने थोड़ी सी राहत देने की घोषणा की है सरकार की तरफ से हाल ही में आई एक खबर से पता चला है कि जल्दी-जल्दी गैसों की कीमत में भारी गिरावट आने वाली है।  इससे आपको काफी राहत मिलने वाली है फिर से सब्सिडी लागू किया जाएगा ,जिसके बाद से भी मिल रही गैस की कीमत मात्र ₹500 हो जाएगी।

आपको मालूम होगा कि जब सरकार ने गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी हटा दी थी लेकिन उसे फिर से शुरू करने की योजना सरकार बना रही है और अगले महीने से गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आपके खाते में आने लगेगी। सब्सिडी के आते ही लोगों को काफी महंगाई से राहत मिलेगी और ₹500 की बचत हो जाएगी। आपको बता दें कि सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलने वाली की राशि ₹303 है लेकिन कभी-कभी इसकी कीमत बढ़ कर 500 तक हो जाती है।

देश के कई राज्यों में सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है जिसमें से कि झारखंड ,मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर के कई राज्यों में रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। वही देश के अन्य राज्यों राज्यों में भी यह व्यवस्था शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इस योजना को लेकर वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलना बाकी है अगर सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी जाती है तो गैस डीलर ₹403 की सब्सिडी देगी। इसके बाद आपको मिलने वाले गैस सिलेंडर में सब्सिडी के तौर पर ₹403 आ जाएंगे , ऐसे में आपको एक गैस की कीमत ₹500 ही लगेगी।

जानिए अपने शर के एलपीजी के रेट :

• उदयपुर 1048.5

• इंदौर 1081
• कोलकाता 1079
• देहरादून 1072
• चेन्नई 1068.5

• आगरा 1065.5
• चंडीगढ़ 1062.5
• विशाखापट्टनम 1061
• अहमदाबाद 1060

• भोपाल 1058.5
• जयपुर 1056.5
• बेंगलुरु 1055.5
• दिल्ली 1053
• मुंबई 1052.5

• शहर प्राइस रुपए में
• लेह 1299
• आइजोल 1250
• श्रीनगर 1169

• पटना 1142.5
• कन्याकुमारी 1137
• अंडमान 1129
• रांची 1110.5

• शिमला 1097.5
• डिब्रूगढ़ 1095
• लखनऊ 1090.5

नोट : बतलाई गई पोस्ट में रेट ऊपर नीचे कभी भी हो सकती है इसलिए यह वेबसाइट की किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होगी।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *