जैसा कि आपको मालूम है कि दिवाली का त्यौहार नजदीक आ रहा तो ऐसे में हर कोई दिवाली के लिए ट्वीट और अपनी रिएक्शन ही दे रहे हैं लेकिन यह रिएक्शन क्यों आ रही है दरअसल हर साल दिवाली को लेकर पठाखे बैन करने को लेकर खबर आती ही रहती है! ऐसा ही कुछ हमने दिल्ली में भी देखा है जब दिल्ली प्रशासन ने इस साल भी पटाखों पर बैन लगाने की बात कही है!
हालांकि, आपको बता दें कि दिवाली 1 हिंदुओं का पवित्र त्यौहार है और ऐसे में इस त्यौहार पर दिए जलाए जाते हैं और पटाखों से खुशियां मनाई जाती है लेकिन पिछले कुछ सालों से इस त्यौहार के ऊपर कुछ कथा कथित प्रशासन के अलग ही मापदंड चल रहे हैं उनका मानना है कि पटाखे जलाना गलत काम है उन पर बैन लगा दी जाए इससे प्रदूषण होता है!
लेकिन इन सबके बीच अब बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मनोज जोशी ने एक ट्वीट किया है जिसमें उनका मानना है कि खूब पटाखे जलाना है धूमधाम से दिवाली मनाना है!
खूब पटाखे जलाना है, धूम-धाम से दिवाली मनाना है।
— Manoj Joshi (@actormanojjoshi) October 30, 2021
उनके इस ट्वीट के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी जमकर देखी जा रही है लोगों का कहना है कि यह हुई ना बात जनभावना वाली! देखे कुछ और रिएक्शन-
ये हुई न बात जनभावना वाली 🤗
— Jenish Patel ( Modi Ka Parivar ) (@sir_Jenishpatel) October 30, 2021
Bahut patakhe jalaenge, dhoom dhaam se #Diwali manaenge..
— Kushagra 🇮🇳 (@Kush_2308) October 30, 2021