शमिता शेट्टी पर भड़के उठे बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान, बोले- मुझे बात करने का शौक नहीं तुमसे मैडम…..

सलमान खान की बिग बॉस 15 के अपकमिंग वीकेंड का वार में फिल्म सूर्यवंशी की टीम सेट पर आकर धमाल मचाने वाली है दिवाली सेलिब्रेशन के मौके पर शो में जबरदस्त इंटरटेनमेंट देखने को मिलने वाला है वहीं सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे वही बिग बॉस 15 की आने वाली एपिसोड का प्रोमो भी सामने आया है जिसके अंदर सलमान खान ने शमिता शेट्टी की क्लास लगा दी है और तेजस्वी प्रकाश पर भी तंज कसा है!

वही शमिता शेट्टी ने सलमान खान की बातों से सहमति जताई है सुमिता सेठी ऊंचे टोन में सलमान खान से बात करते हुए दिखाई दे रही है यह बात सलमान खान को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी वहीं इस वीडियो में तेजस्वी और शमिता शेट्टी आप तो घर की रानी है रानी है इस घर में शमिता शेट्टी शीश महल की रानी यह हमारे घर में दो रानियां है!

https://www.instagram.com/p/CVpSAF3Dy88/

जवाब में शमिता शेट्टी कहती है कि तो मैं क्या करूं मैं ऐसे ही पैदा हुई थी आपको बता दूं कि मैं घर में ज्यादा से ज्यादा काम करती हूं यह अफसोस जनक बाते शमिता शेट्टी सलमान खान को रुड टोन में कहती है जिसे नाराज होकर भी कहते हैं कि मुझे बात करने का इतना कोई शौक नहीं है मैडम मेरा बस चले तो मैं यह पूरा एपिसोड साइलेंट में निकल दु आउ ही नहीं!

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …