IND vs HK: 20वें ओवर में 26 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, बना डाला महा रिकॉर्ड: भारतीय टीम एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में हांगकांग को 40 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि, भारतीय पारी के शुरूआत धीमी हुई, लेकिन सूर्यकुमार यादव की पारी ने टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन तक पहुंचा दिया. सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में 4 छक्के समेत 26 बना डाले. दरअसल, भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में यह नया रिकार्ड है.
सूर्यकुमार यादव ने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. उन्होंने अपना दूसरा छक्का डीप एक्स्ट्रा कवर में लगाया और अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने एक और छक्का जड़ा और छक्कों की हैट्रिक पूरी की. ओवर में चौथा छक्का पांचवीं गेंद पर आया, जिसे उन्होंने फाइन लेग बाउंड्री के ऊपर से लगाया. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे सूर्यकुमार और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए98 रन की नाबाद साझेदारी निभाई. विराट कोहली ने भी नाबाद 59 रन की पारी खेली, लेकिन सूर्यकुमार ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी के सामने उनका अर्धशतक थोड़ा फीका पड़ गया.
He came. He hit. He made us #BelieveInBlue with a 5⃣0⃣.
How many 💙💙 for #SuryakumarYadav‘s ⚡️ knock?
DP World #AsiaCup2022 #AsiaCupT20 #TeamIndia #INDvHK pic.twitter.com/NSFrEqrbWV
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 31, 2022
सबसे तेज T20I अर्धशतक (भारतीयों द्वारा)
12 गेंद – युवराज बनाम इंग्लैंड, 2007
18 गेंद – राहुल बनाम स्कॉटलैंड, 2021
19 गेंद – श्रीलंका में गंभीर, 2009
20 गेंद – युवराज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007
20 गेंद – श्रीलंका में युवराज, 2009
21 गेंद – वेस्टइंडीज में कोहली, 2019
22 गेंद – श्रीलंका में धवन, 2016
22 गेंद – वेस्टइंडीज में रोहित, 2016
22 गेंद – हॉन्ग कॉन्ग में सूर्यकुमार, 2022
800 के करीब रन
31 वर्षीय सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था। अभी तक खेले 25 T20I मैचों में वह लगभग 40 की औसत और 177.52 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ कुल 758 रन बना चुके हैं। 23 पारियों में उनके नाम पर छह अर्धशतक और एक शतक भी दर्ज है।