11 अगस्त को रिलीज होने वाली आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का विरोध अभी खत्म नहीं हुआ है कि इसी दिन रिलीज होने वाली सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन के बहिष्कार की मांग सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है. मंगलवार को अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन के खिलाफ ट्विटर और फेसबुक पर भारी विरोध शुरू हो गया। यूजर्स इस फिल्म को देखने न जाने की अपील कर रहे हैं.
बता दें कि आनंद एल राय के निर्देशन में बनी रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। वहीं शिकारा में अक्षय कुमार की बहन का रोल अदा कर रही एक्ट्रेस सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत.
#bycottrakshabandhan रक्षाबंधन फिल्म की राईटर कानिका धिल्लोन ने हिंदू का अपमान बार बार किया भारत को लींचिस्तान kaha हैं Bycott के डार से वो पुराणे ट्विट डेलेत कर रही है ऐसे लोगो की फिलमे ना देखे Bycott करे
— Jyotiba Munjaji Kharge (@JyotibaKharge) August 2, 2022
एंटी हिन्दू हीरोइन कनिका की नई फ़िल्म रक्षाबंधन आ रहीं है, आपको पता है क्या करना है ✌🏼️🚩 https://t.co/p8bY9v4bjK
— Mahendra Vikram (Modi Ka Parivar) (@BjpMahendraup) August 2, 2022
इस फिल्म की कहानी हिमांशु मिश्रा और कनिका ढिल्लों ने लिखी है। कनिका ने मनमर्जियां, केदारनाथ, जजमेंटल है क्या, गिल्टी, हसीन दिलरुबा, एक विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्में लिखी हैं। कनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन देश के तमाम मुद्दों पर ट्वीट करती हैं। कनिका ने सीएए को लेकर भी ट्वीट किया, जिसका स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है। इसमें कनिका ने लिखा- हम पेपर नहीं दिखाएंगे।
https://twitter.com/SuyogKashyap/status/1554363161792372736
https://twitter.com/imAmanDubey/status/1554180448460234752
इसकी भी फ़िल्म आ रही है रक्षाबंधन …. जो काग़ज़ नही दिखाए उसकी फ़िल्म हम भी नही देखेंगे pic.twitter.com/hjBGXWdHl7
— Dr. Richa Rajpoot (Modi ka Parivar) (@doctorrichabjp) August 2, 2022