फिल्मी दुनिया में कपूर खानदान का है बोलबाला, फिर भी इस एक्टर को नहीं मिली कामयाबी, कारण जानें: राजीव कपूर अपने भाइयों ऋषि कपूर या रणधीर कपूर की तरह सफल नहीं रहे। बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के बेटे होने के बाद भी वह असफल रहे। उन्होंने फिल्म एक जान हैं हम से से डेब्यू किया था। राजीव कपूर अपने भाइयों ऋषि कपूर और रणधीर कपूर की तरह सफल नहीं रहे। बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के बेटे होने के बाद भी वह असफल रहे।
राजीव कपूर की पर्सनल लाइफ में काफी उतार चढ़ाव आए थे. शादी के 2 महीने बाद ही राजीव का तलाक भी हो गया था. प्रोफेशल और पर्सनल लाइफ से जूझ रहे राजीव का महज़ 58 साल की उम्र में इंतेकाल हो गया था.
फिल्मी दुनिया में कपूर खानदान का है बोलबाला, फिर भी इस एक्टर को नहीं मिली कामयाबी, कारण जानें
राज कपूर के तीन बेटे रणधीर कूपर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर है. तीनों बेटों में से रणधीर कूपर और ऋषि कपूर ने फिल्मी दुनिया में अच्छा खासा नाम कमाया है लेकिन राजीव कपूर ने अपने भाइयों जितना नाम नहीं कमाया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से हिट फिल्में दी थी. जिनमें से एक ‘लवर बॉय’ और ‘राम तेरी गंगा मैली’ थी. सुपरहिट फिल्म राम तेरी गंगा मैली में राजीव की हीरोइन मंदाकिनी थी. लेकिन हिट देने के बाद भी उन्हें लंबे वक्त के लिए कोई फायदा नहीं हुआ
राजीव कपूर की शादी 2001 में आरती सभरवाल से हुई थी. लेकिन आपसी रंजिशों के चलते उनका महज़ दो महीनों में तलाक हो गया था. उनके साथ काफी अफसोसनाक घटनाएं हुई थी, जिससे वह भटक गए और डिप्रेशन का शिकार हो गए थे’ रणधीर ने आगे कहा कि ‘मुझे डर था कि अगर राजीव के साथ कुछ भी गलत होगा तो शराब के कारण होगा, लेकिन यह कभी नहीं सोचा था कि उसकी मौत हो जाएगी.