Kapil Sharma net worth: दोस्तों क्या आपको भी कपिल शर्मा पसंद है। आखिर हो भी क्यों ना उनके उम्र की तो पूरी दुनिया फैन है। कपिल शर्मा देश के उन चुनिंदा ऐसे कॉमेडियंस में से एक हैं जिन्होंने अपनी कॉमेडी के दम पर घर घर में नाम कमा लिया है फिर वो कॉमेडी सर्कस शो द कपिल शर्मा शो वो कपिल के शो की टीआरपी हमेशा से हाई रही। दोस्तो यही वजह है कि कपिल शर्मा के सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में फैन फॉलोइंग है उनकी सफलता के पीछे छिपा है दिन रात की मेहनत और हार्डवर्क। तो चलिए दोस्तो आज हम आपको कपिल शर्मा से जुड़ी ऐसी 5 जानकारियां देंगे जो शायद आपको पता नहीं होंगी।
नंबर 1 पर है कपिल शर्मा का प्रोडक्शन हाउस। दोस्तो क्या आप जानते हैं कपिल शर्मा का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है इसका नाम है केनाइन प्रोडक्शन। कपिल ने इसकी शुरुआत साल 2013 में की थी और इसी प्रोडक्शन हाउस के तहत उन्होंने अपना पहला शो लॉन्च किया जिसका नाम था कॉमेडी नाइट्स विद कपिल। दोस्तो जब कपिल ने प्रोडक्शन हाउस खोला तो अपनी पूरी कमाई इसी कंपनी में लगा दी थी और उनकी किस्मत इतनी शानदार थी कि उनका पहला शो चल पड़ा और ये शो हमेशा से ही टीआरपी में टॉप पर रहा। इसी प्रोडक्शन से कपिल ने अपनी पहली फिल्म फिरंगी भी प्रड्यूस की लेकिन फिल्म के फ्लॉप होने से कपिल को बड़ा नुकसान हुआ। 205 कपिल की प्रोडक्शन कंपनी की मांग की वैल्यू 480 करोड़ है।
नंबर 2 पर है कपिल शर्मा का कारों का कलेक्शन। दोस्तो कपिल के पास दुनिया के एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाड़ियां हैं और वो हर साल अपने लिए नई गाड़ी लेते हैं। दोस्तों कपिल के पास बेंटले मनसे कार है जिसकी साढ़े छह करोड़ रुपए है। इसके अलावा कपिल के पास एक फरारी है जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। साथ ही कपिल के पास एस फिफ्टी भी है जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है। साथ ही कपिल के पास एक रेंज रोवर इवोक मॉडल भी है और इसकी कीमत 60 लाख रुपए है। नंबर 3 पर है कपिल शर्मा के खास दोस्तों कामयाब होने के बाद कोई भी व्यक्ति सबसे पहले अपने लिए घर खरीदने का काम करता है। कपिल शर्मा के पास भी दो घर हैं उनका एक और मुंबई में और दूसरा पंजाब में है 200 पंजाब वाले घर को कपिल ने कुछ साल पहले 25 करोड़ रुपए में खरीदा था या वो साल में एक या दो बार जाते हैं। महीनों से कपिल का दूसरा घर मुंबई के गोरेगांव में है। कपिल का ये घर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं इस घर में कपिल अपनी मां पत्नी और बेटी के साथ रहते हैं।
चौथे नंबर पर है कपिल शर्मा की वैनिटी वैन। दोस्तों इंडिया में बहुत कम ऐसे स्टार्स हैं जिनके पास खुद की वैनिटी वैन है और कपिल शर्मा उनमें से एक हैं। कपिल की वैनिटी वैन हमेशा उनके सेट के बाहर रहती है। ये वैन डीसी डिजाइन कंपनी ने बनाई है और और इसकी प्राइस सुनकर आप चौंक जाएंगे। दोस्तो कपिल की वैनिटी वैन की प्राइस 6 करोड़ रुपए है। पर आपको बता दें शाहरूख खान की वैनिटी वैन से कहीं ज्यादा एक्सपेंसिव है। दोस्तों कपिल की वैनिटी वैन में बेडरूम के अलावा बड़ी लॉबी है। साथ ही इंटीरियर में सिर्फ एलईडी का इस्तेमाल किया गया है। नंबर 5 पर है कपिल के इनकम नेटवर्थ 200। क्या आपको पता है कि कपिल शर्मा जो शो को
होस्ट करते हैं उसके प्रड्यूसर बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान हैं और सलमान कपिल को फीस पे करते हैं। कपिल अपने एक एपिसोड के लिए 50 लाख रुपए लेते हैं और ट्वेंटी ट्वेंटी के हिसाब से कपिल की नेटवर्थ है 200 करोड़ रुपए ।