You will be surprised to know that BSNL’s blast got three months in just Rs.22.: भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए काफी किफायती प्लान भी लेकर आई थी वहीं इस प्लान के सामने सभी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान पानी कम चाय लग रहे हैं! ऐसे में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान के तहत महज 22 खर्च करने पर ही 90 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है तो आइए जानते हैं इसके और अन्य निजी कंपनियों के प्लान के बारे में-
बीएसएनल का 22 वाला प्लान
अगर बीएसएनल कंपनी के 22 वाले प्लान के बारे में बात करें तो इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है वहीं इस प्लान के तहत वॉइस कॉलिंग के लिए प्रति मिनट 30 पैसा लगेगा और यह प्लान अधिकतम और इसमें 3 महीने की वैलिडिटी मिल रही है!
जिओ कंपनी का 25 वाला प्लान
ऐसे में जिओ कंपनी का भी सस्ता प्लान मौजूद है जो कि 25 में आ रहा है और इस प्रीपेड प्लान में 2GB का डाटा भी दिया जा रहा है वहीं इसमें फ्री कॉलिंग और फ्री मैसेज करने की सुविधा नहीं है और यह डाटा ऐडऑन प्लान है जो मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के साथ ही काम करता है और इसकी अपनी वैलिडिटी नहीं है!
एयरटेल कंपनी का 19 का प्लान
ऐसे में एयरटेल कंपनी के 19 के प्लान में कुल 1GB का डाटा दिया जाता है वही इस प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की ही होती है हालांकि है प्लान काफी काम का होता है और इस प्लान का लाभ डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद ग्राहक लेता ही है और इस प्लान में केवल डाटा ही मिलता है!
वोडाफोन आइडिया का 19 वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया कंपनी बात करें तो इस 19 के प्रीपेड प्लान में 1GB का डाटा दिया जाता है और इस प्लान के तहत केवल 24 घंटों तक की वैलिडिटी मिलती है वही इस प्लान का लाभ भी डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद लिया जाता है!