महंगे टमाटर और प्याज ने बिगाड़ा किचन का बजट, जानिए टमाटर और प्याज के ताजा रेट

Expensive tomatoes and onions spoiled the budget of the kitchen, know the latest rates of tomatoes and onions: महंगाई की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है। सब्जियों और दाल से लेकर हर खाद्य सामग्री के आसमान छूते दामों लोगों के घर का बजट बिगड़ता जा रहा है। आलू, प्याज, लौकी, शिमला मिर्च से लेकर कई सब्जियों के दाम बढ़ने से आमजन की जेब ढीली हो रही है।रविवार को ज्वालापुर में आलू 25 से 30 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा था। एक सप्ताह पहले 15 से 20 रुपये तक आलू के दाम चल रहे थे।

प्याज एक सप्ताह के अंदर 10 रुपये महंगा होकर 40 से 50 रुपये प्रतिकिलो हो गया है। लौकी 30 रुपये से 40 रुपये, शिमला मिर्च 60 से 80 रुपये, अरबी 20 से 50 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई। इससे महिलाओं का बजट गड़बड़ा गया है। वहीं टमाटर सस्ता हुआ है। 80 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहा टमाटर अब 60 रुपये हो गया। इसके साथ ही गोभी भी 70 रुपये से अब 40 रुपये हो गई। पालक भी 60 रुपये से 40 रुपये पहुंच गया। सब्जी विक्रेता निजाम अहमद ने बताया कि कई सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। जबकि कुछ सब्जियों के दामों में गिरावट आई है।

सरकार ने यह कदम उठाया-

केंद्र सरकार ने कहा कि प्याज के दामों में स्थिरता लाने के लिए बफर स्टॉक जारी किया जा रहा है। आलू और टमाटर के दाम घटाने के भी प्रयास जारी हैं। केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वे 21 रुपए किलो के हिसाब से प्याज भंडारण केंद्रों से उठा सकते हैं, ताकि कीमतों पर काबू पा सकें।

सब्जियों के भाव में लगी आग…
इतनी है खुदरा कीमत-
शहर – टमाटर- प्याज
दिल्ली -80-90- 50-60
मुंबई -60- 50
लखनऊ -60 -50
जयपुर -80 -50-60
भोपाल -50-55- 50
रायपुर -60 -50-55

About dp

Check Also

जब सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक के कई सालों बाद हुआ आमने-सामने, जानें क्या हुई थी दोनो की बात

बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक थी, सैफ अली खान और अमृता सिंह की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *