Raveena Tandon once used to clean people’s vomit in the studio, became a superstar who wiped the floor:रवीना टंडन अपने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक रही हैं. 90 के दशक की टॉप की अदाकारा रवीना टंडन हाल ही में साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) में नजर आई हैं. आज भी एक्ट्रेस अपने करियर में शानदार काम कर रही हैं. हाल ही में रवीना टंडन ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कब और कैसे की. एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रग्लिंग के दिनों पर बात करते हुए बताया कि वह पहले साफ सफाई का काम करती थीं. उस वक्त रवीना टंडन की उम्र बेहद कम थी.
स्टूडियो के फर्श पर पोछा मारती थीं रवीना
मिड डे के साथ बातचीत में रवीना टंडन ने बताया, ‘यह सच है। मैंने अपनी शुरुआत स्टूडियो के फर्श पर पोछा मारने से लेकर लोगों की उल्टियां साफ करने जैसी चीजों से की थी। मैंने शायद 10वीं क्लास में प्रह्लाद कक्कड़ को असिस्ट किया था। तब वो मुझसे कहा करते थे कि तुम स्क्रीन के पीछे क्या करती रहती हो, तुम्हें स्क्रीन के आगे आना चाहिए, तुम इसके लायक हो।’
10वीं क्लास में पढ़ते हुए काम करती थीं रवीना टंडन
एक्ट्रेस ने बताया- मैं उस समय 10वीं क्लास में पढ़ती थी और साथ साथ ही प्रहलाद कक्कड़ को असिस्ट करती थी. उस वक्त वे मुझसे कहते थे कि मैं कैमरे के पीछे क्या कर रही हूं. मुझे स्क्रीन पर आना चाहिए. मैं इसके लिए ही बनी हूं. और मैं कहती थी कि नहीं नहीं, मैं नहीं कर सकती. एक्ट्रेस और मैं? तो मैं इस इंडस्ट्री में बाय डिफॉल्ट आ गई. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्ट्रेस बन जाऊंगी.’
View this post on Instagram
कैसे आया मॉडलिंग करने का आइडिया?
रवीना टंडन ने बताया, ‘तब मैं उनसे मना कर दिया करती थी कि नहीं, नहीं। एक्ट्रेस नहीं। कभी भी नहीं। तो बस यूं समझिए कि मैं संयोग से इस सब में आ गई हूं। मैंने कभी ये सोचा नहीं था कि मैं एक्ट्रेस बनूंगी।’ रवीना टंडन ने यह भी बताया कि एक्टिंग से पहले उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कैसे की। रवीना ने बताया- जब भी प्रह्लाद सर के सेट पर कोई मॉडल नहीं पहुंच पाती थी तो वह कहते थे- रवीना को बुलाओ।