इस हसीना के प्यार में थे दीवाने संजू बाबा, ऋषि कपूर को पीटने के लिए घुस गए थे घर में….

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। संजू बाबा ने अपने फिल्मी करियर में दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्में दीं। फिल्म स्टार संजय दत्त अपनी फिल्मों की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में छाए रहे।

साथ ही उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही। संजय दत्त के प्यार से लेकर झगड़ों तक मीडिया के किस्से सुर्खियों में रहे। संजय दत्त की लव लाइफ भी काफी विवा दित रही थी। ये भी पढ़े- ‘Tip Tip Barsa Pani’ गाने में अक्षय के साथ नहीं करना चाहती थी रवीना? सालों बाद खुद अभिनेत्री ने खोला राज…

अभिनेता का नाम कई सुंदरियों के साथ जुड़ा। फिल्म स्टार पर आधारित फिल्म संजू में यह भी खुलासा हुआ कि अभिनेता ने अपने जीवन में लगभग 108 लड़कियों को डेट किया। लेकिन यहां हम संजय दत्त के जीवन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं।

दरअसल, एक समय था जब नशे की हालत में संजय दत्त गुस्से में फिल्म स्टार ऋषि कपूर को पी टने के लिए तैयार हो गए थे। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की ऑटो बायोग्राफी ‘द खुल्लम खुल्ला ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में ऐसा किया गया है।

दरअसल, फिल्म स्टार संजय दत्त को उस वक्त उनकी फिल्म रॉकी की एक्ट्रेस टीना मुनीम के प्यार में गिरफ्तार किया गया था। वहीं टीना मुनीम ने अभिनेता के साथ ऋषि कपूर स्टारर फिल्म कर्ज में काम किया था।

इस दौरान संजय दत्त को शक होने लगा कि ऋषि कपूर एक्ट्रेस टीना मुनीम को डेट कर रहे हैं। ऐसे में एक दिन संजय दत्त गुस्से में और नशे में धुत होकर अभिनेता ऋषि कपूर की पिटाई करने उनके घर की तरफ चले गए.

वहीं रास्ते में अभिनेता संजय दत्त की मुलाकात ऋषि कपूर की गर्लफ्रेंड नीतू सिंह से हुई। नीतू सिंह ने उनसे पूरा मामला संजय दत्त को समझाया। जिसके बाद नीतू सिंह ने बताया कि असल में ऐसा कुछ नहीं है.

नीतू सिंह संजय दत्त को आश्वस्त करती है कि वह उससे प्यार करता है। इस घटना के कुछ समय बाद ही ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने शादी कर ली। जिसके बाद संजय दत्त की जान में जान आई। हालांकि संजय दत्त की ड्र ग की आदत से परेशान टीना मुनीम भी बाद में उनसे अलग हो गईं।

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …