इजरायल एक ऐसा देश है जो हमेशा ही अपने फैसलों के लिए जाना जाता है और अब इजरायल की सुप्रीम कोर्ट ने भी एक बड़ा फैसला ले लिया है जिसके चलते चारों तरफ अब इस फैसले की बातें हो रही है! खबर तो ऐसी सामने आ रही है कि जो देश से वफादारी नहीं करेगा अब वह इजराइल का नागरिक होने का अधिकार खो देगा!
इजराइल के सुप्रीम कोर्ट का फैसला !
देश से वफादारी नहीं की थो छिनेगी नागरिकता !
— Panchjanya (@epanchjanya) July 29, 2022
जी हां इस पूरे मामले पर अदालत ने कहा है कि नागरिकता रद्द होने के बाद दोषियों को देश में रहने की इजाजत देने के लिए एक निवास परमिट जारी करने की आवश्यकता पड़ेगी दरअसल इसराइल के आंतरिक मंत्रालय से सऊदी अरब के दो नागरिकों की नागरिकता से इंकार कर देने की अपील की गई थी तो अदालत ने इस मामले की सुनवाई के दौरान यह एक बड़ा फैसला सुनाया है!
वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोशल मीडिया पर भी इजरायल के समर्थन में बातें की जा रही है और ऐसे में एक का कहना है कि इसराइल भी गिरगिट नहीं पाए जाते हैं गिरगिट की संख्या सबसे ज्यादा तो हमारे देश में है!
क्या आप जानते हैं…..
इजराइल देश में गिरगिट नहीं पाये जाते.
गिरगिटों को सबसे ज्यादा संख्या हमारे देश में ही हैं. pic.twitter.com/DShLI1uOgu— प्रलयनाथ (@PralayNathJi) July 29, 2022
https://twitter.com/BIGBAAPBJ/status/1552909380957245445
ये सब भारत में कब लागू होगा यहाँ तो ना जाने कितने गद्दार हैं जो खाते यहाँ है कमाते यहाँ हैं और काम देश विरोधी करते हैं।@narendramodi @AmitShah @JPNadda @KirenRijiju @blsanthosh @AshwiniUpadhyay @LiveLawIndia @LiveAdalat
— Dinesh Singh Parihar(DSP)मोदी का परिवार🙏🙏 (@DineshS58628688) July 29, 2022