बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता और सांसद सनी देओल इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं! हाल ही में अब झारखंड के पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को भारत का 15 राष्ट्रपति भी घोषित कर दिया गया है और ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ही संसद में हुई वोटिंग में एक नहीं बल्कि कई सांसद गायब नजर आए थे और ऐसे में सनी देओल भी संसद में हुई वोटिंग में दिखाई नहीं दिए हैं!
वही ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव में उपस्थित नहीं होने पर सनी देओल को सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया गया और हर तरफ यही चर्चाएं हो रही थी कि आखिरकार राष्ट्रपति चुनाव में सनी देओल शामिल क्यों नहीं हुए वहीं और सनी देओल की तरफ से इस पूरे मामले पर बयान जारी कर संसद में उपस्थित नहीं रहने की वजह भी बता दी गई हैं!
अब अभिनेता ने इस पूरे मामले पर अपना बयान जारी किया है और उन्होंने बताया है कि वह चुनाव के दौरान अमेरिका में अपनी पीठ का इलाज करा रहे थे और इस वजह से वह राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा पाए थे वहीं इस खबर के सामने आने के बाद अभिनेता के फैंस अब काफी चिंतित हो रहे हैं!
ऐसे में अगर खबरों की मानें तो बॉलीवुड के अभिनेता सनी देओल की कुछ हफ्ते पहले ही शूटिंग के दौरान उनकी पीठ में चोट लग गई थी और इस वजह से ही वह अपना इलाज करवाने के लिए अमेरिका गए हुए थे फिलहाल तो अमेरिका में सनी देओल की पीठ का इलाज चल रहा है!