बॉलीवुड के अभिनेता रणवीर सिंह ने अभी हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वह न्यूड दिखाई दे रहे हैं लेकिन अब अभिनेता को यह फोटो शूट करवाना महंगा पड़ता हुआ नजर आ रहा है! जी हां, मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में मंगलवार को के खिलाफ FIR दर्ज की गई है! ऐसे में एक न्यूड फोटोशूट करवाने और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करने के मामले को लेकर आईपीसी की धारा 292, 293, 509 और आईटी एक्ट की धारा 67 A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है! वहीं अब उनकी गिरफ्तारी की मांग भी हो रही है ऐसे में f.i.r. दर्ज होने के बाद हम उनकी गिरफ्तारी की बातें चल रही है!
#UPDATE | Taking cognisance of a complaint filed against him at Mumbai's Chembur PS, FIR filed against actor Ranveer Singh for posting nude pictures on his Instagram account.
IPC Sections 292 (Sale, etc of obscene books, etc) 293, 509 and sections of IT Act invoked.
(File pic) pic.twitter.com/lLFggvl7s1
— ANI (@ANI) July 26, 2022
वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में भी एक एनजीओ कंपनी ने इस फोटोशूट का अनूठे तरीके से ही विरोध कर लिया! अंबिका गरबा मंडल संस्था ने रणवीर सिंह के इस फोटोशूट को मानसिक कचरा बता दिया है और इस मानसिक कचरे को दूर करने के लिए लोगों से कपड़े दान करने के लिए भी कहा है!
पलासिया थाना क्षेत्र में अच्छाई की दीवार बनाकर जगह बनाई गई है, यहां लोग अपने हिसाब से कपड़े, किताबें आदि दान करके जाते हैं और यहां से जरूरतमंदों को ले जाते हैं। यह एक डिब्बा रखा है। इस पर रणवीर सिंह की फोटो है और लोग इसमें कपड़े डाल रहे हैं.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पत्रकार श्वेता गुप्ता ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि रणवीर सिंह का न्यूड पोस्टर लगाकर एक बॉक्स बनाया गया है, जिस पर लिखा है, मेरे साफ इंदौर ने थाना है, देश से मानसिक कचरा भी हटाना है.
#madhyapradesh#indore#ranveersinghnudephotoshoot
रणीवर सिंह के न्यूड फोटोशूट से भड़के इंदौर के लोग pic.twitter.com/QE4mz7bz84
— Sweta Gupta (@swetaguptag) July 24, 2022
संस्था के अध्यक्ष नीरज याज्ञनिक ने कहा, ”बॉक्स में रखे कपड़ों की एक जोड़ी रणवीर सिंह को कुरियर से भेजी जाएगी. हमारा इरादा यह बताना है कि यह एक तरह की मानसिक बर्बादी है। स्वच्छता में इंदौर पहले नंबर पर है, इसलिए यहां कपड़े इकट्ठा कर यह संदेश दिया गया है कि मानसिक कचरे की सफाई भी जरूरी है। देश में इस तरह का कचरा नहीं चलेगा।”