छोटे पर्दे से होने वाली है द कपिल शर्मा शो की छुट्टी, नवजोत सिंह सिद्धू लेकर आ रहे हैं यह नया लाफ्टर शो

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने अपने स्टाइल और शो से लोगों को हंसाने और उनका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ‘द कपिल शर्मा शो’ अपनी कास्ट और जोक्स की वजह से टीआरपी की लिस्ट में हमेशा नंबर वन बना रहता है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही सोनी टीवी से कपिल शर्मा का शो बंद होने वाला है. दरअसल, सोनी टीवी पर लाफ्टर का नया शो ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ शुरू होने जा रहा है, जो कपिल शर्मा के शो को रिप्लेस करने वाला माना जा रहा है। खास बात यह है कि ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी जारी किया गया है, जो काफी चर्चा में है।

गौरतलब है कि ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ का प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। बताया जा रहा है कि यह शो 26 अप्रैल से शुरू होगा और यह शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे आएगा. शो की टाइमिंग और थीम को देखते हुए माना जा रहा है कि इससे कपिल शर्मा का कॉमेडी शो छूट जाएगा। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर शो की टाइमिंग को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।

वहीं ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ का प्रोमो आते ही फैंस ने नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी की उम्मीदें जगाना शुरू कर दिया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सिद्धू पाजी आने वाला है. एक अन्य यूजर ने लिखा, “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो आखिरकार वापस आ गया है। सिद्धू पाजी वापस आ गए हैं।”

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …